#SarkaronIBC24: विष्णुदेव साय को कमान सौंपने के पीछे आदिवासी वर्ग को साधने की कवायद! अमित शाह ने पूरा किया वादा…देखें महाबुलेटिन ‘सरकार’

#SarkaronIBC24: विष्णुदेव को कमान सौंपने के पीछे आदिवासी वर्ग को साधने की कवायद भी मानी जा रही है। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आबादी करीब 32 फीसदी है। ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में उनका सीएम होना पार्टी को वेटेज दिला सकता है।

#SarkaronIBC24: विष्णुदेव साय को कमान सौंपने के पीछे आदिवासी वर्ग को साधने की कवायद! अमित शाह ने पूरा किया वादा…देखें महाबुलेटिन ‘सरकार’
Modified Date: December 10, 2023 / 11:55 pm IST
Published Date: December 10, 2023 11:55 pm IST

#SarkaronIBC24 : रायपुर। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश की राजनीति में ये नाम आज सर्वाधिक चर्चा में है। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए CM बने हैं। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर सहमति के बाद उन्हें नया CM चुना गया। राज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद राजभवन से उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रण भी मिल गया है। नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 13 दिसंबर की तारीख भी तय हो गई है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

जब-जब लंबा इंतजार होता है..सियासत में किसी नए चेहरे पर इकरार होता है…और छत्तीसगढ़ में नए CM के तौर पर विष्णुदेव साय का नाम तय होते ही खत्म हो गया सस्पेंस और खत्म हो गया 7 दिनों का इंतजार। BJP के 54 विधायकों की टुकड़ी के साथ वो छत्तीसगढ़ के चौथे CM चेहरा हैं। लंबी कश्मकश के बाद रायपुर में हुई विधायक दल की बैठक में तीनों पर्यवेक्षकों ने उनके नाम पर सहमति बनाने में सफलता पाई और विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश होगी और ईमानदारी के साथ मोदी की गारंटी पूरा करना प्राथमिकता में होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से जो वादा किया था.. वो पूरा किया। दअरसल प्रचार के दौरान कुनकरी में अमित शाह ने उनके लिए जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कुनकरी से आप इन्हें विधायक बना दीजिए..मैं बड़ा आदमी बना दूंगा और अब विष्णुदेव साय बड़े आदमी यानी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तय हो गए हैं।

 ⁠

नए CM का चेहरा तय होने के बाद विष्णु देव साय विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। उनके साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन भी थे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात के साथ उन्हें विधायकों की लिस्ट सौंपी गई। जिसके बाद विष्णुदेव साय राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचे जो अगले कुछ दिनों तक नए सीएम का निवास होगा।

अब आगे प्रदेश के नई कैबिनेट को लेकर कवायद होगी। विष्णुदेव को कमान सौंपने के पीछे आदिवासी वर्ग को साधने की कवायद भी मानी जा रही है। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आबादी करीब 32 फीसदी है। ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में उनका सीएम होना पार्टी को वेटेज दिला सकता है।

read more: Sexy Video: सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो वायरल, ब्लैक बिकिनी में ऐसी हॉटनेस देख बेकाबू हो रहे फैंस

read more:  छत्तीसगढ़ में ‘विष्णु’ आए, MP में चुने जाएंगे विष्णु भक्त ‘प्रह्लाद’? या फिर आएगा ‘शिव’ राज…देखें ‘आपकी बात’ 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com