CG Election: कहीं खुशी कहीं गम! रायपुर दक्षिण में कांग्रेस को राहत, उत्तर में बरकरार मुसीबत, इन सीटों पर भी नहीं माने बागी

CG Election 2023: दोपहर तीन बजे के बाद अब 70 सीटों से करीब 1000 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन इन सबके बीच, कई सीटों पर बागियों ने दावेदारी बरकरार रखी है। उनके इस कदम से भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों के दिग्गजों की नींद उड़ने वाली है।

CG Election: कहीं खुशी कहीं गम! रायपुर दक्षिण में कांग्रेस को राहत, उत्तर में बरकरार मुसीबत, इन सीटों पर भी नहीं माने बागी
Modified Date: November 2, 2023 / 07:09 pm IST
Published Date: November 2, 2023 7:08 pm IST

CG Election 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन खास रहा। दूसरे चरण के दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जिन प्रत्याशियों ने फॉर्म भरा था, उनके लिए नाम वापस लेने का आज आखिरी दिन रहा। दोपहर तीन बजे के बाद अब 70 सीटों से करीब 1000 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन इन सबके बीच, कई सीटों पर बागियों ने दावेदारी बरकरार रखी है। उनके इस कदम से भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों के दिग्गजों की नींद उड़ने वाली है।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रथी और महारथी के नाम तय हो चुके हैं, नाम वापसी के बाद 70 सीटों पर एक हजार से ज्यादा उम्मीदवार कायम हैं, अब संग्राम इन्हीं के बीच है, लेकिन इन सबके बीच वो चंद नाम बेहद खास हैं, जिनकी पहचान फिलहाल बागी के तौर पर की जा रही है। 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने के बाद तीन दिन का समय नाम वापसी के लिए दिया गया था, इस दौरान दोनों ही प्रमुख दल, कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने बागियों और नाराज नेताओं की भरसक कोशिश की।

read more:  CG BJP Manifesto: अमित शाह इस दिन जारी करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र, किसान, महिला और बुजुर्गों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान

 ⁠

CG Assembly Election 2023

इसमें कई जगह सफलता मिली, तो कई जगह नाकामी हाथ लगी। रायपुर उत्तर ऐसी ही सीट बन गई है, यहां से कांग्रेस के बागी अजीत कुकरेजा नाम वापसी को तैयार नहीं हुए, और अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर कांग्रेस के प्रत्याशी को टक्कर देने जा रहे हैं, लेकिन रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी के पक्ष में करीब डेढ़ दर्जन निर्दलीय उम्मीदवारों को नाम वापस लेने के लिए तैयार कर लिया। बाकायदा प्रेस कांफ्रेस कर उन प्रत्याशियों को मीडिया के सामने रखा भी गया।

वहीं, बिल्हा से कांग्रेस के बागी सागर सिंह अब जेसीसीजे की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। पामगढ़ सीट पर कांग्रेस से बागी हुए गोरेलाल बर्मन भी जेसीसीजे की ओर से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। मरवाही से भी कांग्रेस के बागी गुलाब सिंह राज चुनाव मैदान में बरकारर हैं। तीन दिनों तक हर तरह से मान मनौवल करने वाली पार्टी अब अपने बागी नेता के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

read more: PM Modi in Bastar: बस्तर के लोगों को PM मोदी ने दिया आमंत्रण, बोले- इस समारोह के लिए आपको आमंत्रित करने आया हूं

प्रदेश की कई दूसरी विधानसभा सीटों पर भी बागी ऐसे ही बड़ी पार्टियों को टेंशन दे रहे हैं, मस्तुरी में भाजपा की बागी चांदनी भारद्वाज नाम वापसी के लिए तैयार नहीं हुई। अब वो मैदान में हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन बीतने के साथ ही अब रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में चुनावी संग्राम भी तेज हो जाएगा, लेकिन बड़ी पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने असल चुनौती उनकी ही पार्टी से खड़े बागी प्रत्याशी ही होंगे, जो निश्चित रूप से परिणाम को इधर से उधर करने की कोशिश करेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com