Why Congress Lost To BJP In Madhya Pradesh: जहां—जहां गुजरी भारत जोड़ो यात्रा वहां हो गया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जनता ने कह दिया राहुलजी हमको कर दो माफ |

Why Congress Lost To BJP In Madhya Pradesh: जहां—जहां गुजरी भारत जोड़ो यात्रा वहां हो गया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जनता ने कह दिया राहुलजी हमको कर दो माफ

Why Congress Lost To BJP In Madhya Pradesh - मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा से होकर गुजरी थी। अब मतगणना के बाद इन क्षेत्र की सीटों के रिजल्ट देखें तो एक भी ऐसी सीट नहीं है जिसमें कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत मिली हो। आइए देखते हैं सीटों के अनुसार नतीजे...

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2023 / 05:05 PM IST, Published Date : December 4, 2023/5:05 pm IST

Why Congress Lost To BJP In Madhya Pradesh – भोपाल: विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अप्रत्याशित रिजल्ट देखने को मिला है। एग्जिट पोल में जहां छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा—कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी, लेकिन नतीजों ने सबको चौका दिया। बात मध्यप्रदेश की करें तो यहां से तो कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई। प्रदेश की जनता ने भाजपा को 163 सीटों पर ​जीताकर चौथी बार सरकार बनाने का मौका दिया है। लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार जिन सीटों पर हारी है उसका आंकलन करें तो ऐसी चीज निकलकर सामने आएगी जिसका राहुल गांधी सहित पूरे कांग्रेस बखान करते हुए नजर आए। जी हां हम बात कर रहे हैं राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। इस यात्रा के तहत राहुल गांधी जहां—जहां से गुजरा वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं आस—पास की सीट पर भी भारत जोड़ो यात्रा का असर देखने को मिला है और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

बात करें मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा से होकर गुजरी थी। अब मतगणना के बाद इन क्षेत्र की सीटों के रिजल्ट देखें तो एक भी ऐसी सीट नहीं है जिसमें कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत मिली हो। आइए देखते हैं सीटों के अनुसार नतीजे…

बुरहानपुर की दोनों सीटों पर हारी कांग्रेस

बुरहानपुर सीट की बात करें तो बीजेपी की अर्चना चिटनीस ने कांग्रेस के सुरेंद्र शेरा को 31 हजार वोटों से हराया। जबकि नेपानगर सीट पर बीजेपी की मंजू राजेंद्र दादू ने कांग्रेस की गेंदू बाई को 44 हजार वोट से हराया है।

खंडवा की 4 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ

खंडवा जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, जबकि यहां की कुछ सीटों पर पिछले चुनावों में कांग्रेस नेताओं का दबदबा देखने को मिला था।

खंडवा जिले पंधाना सीट से बीजेपी की छाया मोरे ने कांग्रेस की रुपाली जैन को 28816 वोट से हराया। मांधाता सीट से बीजेपी के नारायण पटेल ने कांग्रेस के राजनारायण पुरनी को 600 वोट से हराया। बड़वाह से सचिन बिरला ने कांग्रेस के नरेंद्र पटेल को 5 हजार वोटों से हराया।
भीकनगांव बीजेपी की नंदा ब्रह्माणे ने झूमा सोलंकी को 600 वोटों से हराया।

जहां राहुल ने की सभा वहां भी बंटाधार

इसके बाद यात्रा महू पहुंची जहां राहुल ने आमसभा भी की थी, लेकिन वहां पर भी भाजपा को बढ़त मिल और शानदान अंतर से जीत भी दर्ज की। यहां से उषा ठाकुर ने कांग्रेस के रामकिशोर शुक्ला पर 34 हजार वोटों से जीत दर्ज की। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही। जबकि कांग्रेस के बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे अंतर सिंह दरबार दूसरे नंबर पर रहे।

इंदौर जिले में नहीं बचा नाम निशान

इंदौर जिले की 9 सीटों के रिजल्ट पर गौर करें तो यहां 9 की 9 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। इंदौर जिले के राऊ विधानसभा क्रमांक तीन, क्रमांक चार से सांवेर पहुंची और यहां राहुल ने आमसभा की थी।

यहां से यात्रा उज्जैन के घटिया पहुंची जहां बीजेपी के सतीश मालवीय ने कांग्रेस के रामलाल मालवीय को 17 हजार वोटों से हराया। फिर यात्रा आगर मालवा पहुंची जहां बीजेपी के माधव सिंह ने कांग्रेस के विपिन वानखेड़े को 89 वोटों से हराया।

जिन जिलो से यात्रा गुजरी वहां की स्थिति –

कुल जिले – 6,कुल सीटें – 30 , बीजेपी – 25, कांग्रेस – 5
बुरहानपुर – कुल सीट – 2 , बीजेपी – 2 , कांग्रेस – 0
खंडवा – कुल सीट – 4 , बीजेपी – 4, कांग्रेस – 0
खरगोन – कुल सीट – 6, बीजेपी – 4, कांग्रेस – 2
इंदौर – कुल सीट – 9 , बीजेपी – 9, कांग्रेस – 0
उज्जैन – कुल सीट – 7, बीजेपी – 5,कांग्रेस – 2
आगर मालवा – कुल सीट – 2, बीजेपी – 1,कांग्रेस – 1

 

Summary : मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा से होकर गुजरी थी। अब मतगणना के बाद इन क्षेत्र की सीटों के रिजल्ट देखें तो एक भी ऐसी सीट नहीं है जिसमें कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत मिली हो। आइए देखते हैं सीटों के अनुसार नतीजे...