'Zara Hatke Zara Bachke' did wonders, recovered the budget in 10 days...

‘जरा हटके जरा बचके’ ने किया कमाल, 10 दिनों में कर लिया बजट रिकवर…

'जरा हटके जरा बचके' ने किया कमाल, 10 दिनों में कर लिया बजट रिकवर : 'Zara Hatke Zara Bachke' did wonders, recovered the budget in 10 days...

Edited By :   Modified Date:  June 12, 2023 / 06:43 PM IST, Published Date : June 12, 2023/6:43 pm IST

मुंबई । सिनेमाघरों में विक्की कौशल की नई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ धूम मचा रही है। ‘जरा हटके जरा बचके’ को 40 करोड़ के बजट के साथ बनाय गया है। फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस से 53 करोड़ 55 लाख का कलेक्शन कर लिया है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विक्की कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट हुई। ‘जरा हटके जरा बचके’ से पहले विक्की की भूत पार्ट वन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जो एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई। इसके बाद विक्की की सरदार उधम सिंह, गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज हुई। ‘जरा हटके जरा बचके’ को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने हिट का टैग दे दिया है। ये फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस में मजबूती के साथ चल रही है। जब तक प्रभास की आदिपुरुष रिलीज नहीं होगी तब ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस में कमाई करेगी।

यह भी पढ़े :  राजस्व सचिव के साथ पटवारियों की बैठक खत्म, पटवारी संघ बोले – सभी 8 मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई… 

‘जरा हटके जरा बचके’ को पहले लुका छिपी 2 के नाम से बनाया जा रहा था लेकिन बाद में मेकर्स ने आईडिया ड्रॉप कर दिया। ‘जरा हटके जरा बचके’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। लक्ष्मण ने इससे पहले लुका छिपी और मिमी जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म की कमाई अब भी जारी है। ‘जरा हटके जरा बचके’ का लाइफटाइम कल्केशन 65 के आस पास हो सकता है।

 
Flowers