BYD Sealion 7 India Review: 11 एयरबैग, सिंगल चार्ज में 567 की रेंज, बाज़ार में धमाका करने आ रही ये दमदार इलेक्ट्रिक SUV

BYD Sealion 7 India Review: BYD इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 अपनी एक नई इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था। यह BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV है।

BYD Sealion 7 India Review: 11 एयरबैग, सिंगल चार्ज में 567 की रेंज, बाज़ार में धमाका करने आ रही ये दमदार इलेक्ट्रिक SUV

BYD Sealion 7 India Review/ Image Credit: @BunnyPunia X Handle

Modified Date: February 17, 2025 / 01:40 pm IST
Published Date: February 17, 2025 1:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BYD इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 अपनी एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था।
  • यह एसयूवी BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV है।
  • इस गाड़ी को खरीदने वाले लोग मात्र 70 हजार रुपए देकर इसे बुक करवा सकते हैं।

नई दिल्ली: BYD Sealion 7 India Review: BYD इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 अपनी एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था। यह एसयूवी BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV है। अब कंपनी अब इस कार की कीमतों का ऐलान करेगी। BYD Sealion 7 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस गाड़ी को खरीदने वाले लोग मात्र 70 हजार रुपए देकर इसे बुक करवा सकते हैं। कंपनी का दवा है कि, इस इलेक्ट्रिक SUV मकी रेंज बहुत तगड़ी होने वाली है और इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक SUV से जुड़े खास फीचर्स और डिटेल्स के बारे में बताएंगे।

BYD Sealion 7 SUV की रेंज 567 किलोमीटर है, बीयाईडी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी की इंटेलिजेंस टॉर्क एडाप्शन कंट्रोल (iTAC) और CTB (सेल टू बॉडी) तकनीक का उपयोग किया गया है। यह तकनीक BYD की ब्लेड बैटरी को वाहन के चेसिस का एक जरूरी पार्ट बनाती है। इससे सेफ्टी, परफॉर्मेंस और केबिन स्पेस में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway Recruitment 2025 : अब रेलवे में नौकरी का सपना होगा पूरा, यहां 1100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

 ⁠

कितनी है BYD Sealion 7 SUV की रेंज?

BYD Sealion 7 India Review: दो वेरिएंट्स के साथ पेश की गई BYD की इस कार में 82.56 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसके प्रीमियम वैरिएंट में 567 किलोमीटर की रेंज और परफॉर्मेंस वेरिएंट में 542 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया गया है। इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकेंड में पकड़ लेता है जबकि प्रीमियम वेरिएंट को इसमें 6.7 सेकेंड लगते हैं। BYD Sealion 7 का डिजाइन वर्ल्ड फेमस डिजाइनर वोल्फगैंग एगर ने तैयार किया है, जिसमें एयरोडायनेमिक प्रोफाइल और शानदार परफॉर्मिंग लाइन मिलती है।

यह भी पढ़ें: Kawardha News : गांव में सड़क न होने से नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, बेबस परिजन 3 किमी पैदल चल बीमार महिला को ले गए अस्पताल

BYD Sealion 7 SUV में मिलेंगे दमदार फीचर्स

BYD Sealion 7 India Review: BYD की यह कार बड़ी है, जिसकी लंबाई 4.8 मीटर है जबकि इसका व्हीलबेस 2930 मिमी है. सभी BYD कारों की तरह ही इसमें भी एक बड़ा रोटेटिंग यानी 15.6 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसके साथ ही एक पैनोरमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ, एक हेड्स अप डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट और V2l के साथ-साथ 11 एयरबैग जैसी अन्य सुविधाएँ भी मिलते हैं और एक बड़ा बूट भी कार में दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS सूट के साथ एक 360-डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है। यह ईवी सिर्फ और सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.