Indian Railway Recruitment 2025 : अब रेलवे में नौकरी का सपना होगा पूरा, यहां 1100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Indian Railway Recruitment 2025 : अब रेलवे में नौकरी का सपना होगा पूरा, यहां 1100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

  •  
  • Publish Date - February 17, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - February 17, 2025 / 01:28 PM IST

Indian Railway Recruitment 2025 | IBC24

HIGHLIGHTS
  • 2200+ अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका
  • बिना परीक्षा, 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर चयन
  • रेलवे भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025

नई दिल्ली: Indian Railway Recruitment 2025 अगर आप भी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। दअरसल, रेलवे भर्ती सेल ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में 2200 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर भी भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली 

Indian Railway Recruitment 2025 इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख भी तय की गई है। ECR (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। लेकिन NER वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। इन पदों पर चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

Read More: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स 

चयन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची उम्मीदवारों द्वारा मैट्रिकुलेशन में न्यूनतम 50% (कुल अंक) और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाएगी

मैट्रिकुलेशन में न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं।

आईटीआई परीक्षा और 10वीं के अंकों को समान महत्व दिया जाएगा।

Read More: Maulana Kashif Ali Murder: फिर किसी ‘अज्ञात’ हमलावर ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को किया ढेर.. रिश्ते में हाफिज सईद का साला था मौलाना कासिफ

पदों का विवरण

एनईअए के लिए 1104 (23 फरवरी तक)
मैकेनिकल वर्कशॉप/ गोरखपुर – 411
सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट – 63
ब्रिज वर्कशॉप /गोरखपुर कैंट – 35
मैकेनिकल वर्कशॉप/ इज्जतनगर – 151
डीजल शेड / इज्जतनगर – 60
कैरिज और वैगन /इल्ज़तनगर – 64
कैरिज एंड वैगन / लखनऊ जंक्शन – 155
डीजल शेड / गोंडा – 90
कैरिज और वैगन /वाराणसी – 75

 

ईसीआर के लिए 1154 (14 फरवरी तक)
दानापुर – 675
धनबाद – 156
पं. दीनदयाल उपाध्याय – 64
सोनपुर – 47
समस्तीपुर – 46
प्लांट डिपो (डीडीयू) – 29
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप (हरनौत) – 110
यांत्रिक कार्यशाला (समस्तीपुर) – 27

आयु सीमा: 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

कैसे करें आवेदन?

NER भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025 है।

इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र भरते समय सभी जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करना अनिवार्य है।

"रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025" के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ECR के लिए आवेदन 14 फरवरी को समाप्त हो गया है, लेकिन NER के लिए अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025 है।

"रेलवे भर्ती 2025" में चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा, जिसमें 10वीं और आईटीआई परीक्षा के अंकों को समान महत्व दिया जाएगा।

रेलवे "अप्रेंटिस भर्ती 2025" के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार को 10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए।

"रेलवे भर्ती 2025" में आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।