बजाज ने लॉन्च की शानदार स्ट्रीट बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Bajaj Avenger 220 Street Bike : बजाज ने अपनी अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है।

बजाज ने लॉन्च की शानदार स्ट्रीट बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, कीमत और फीचर्स जानें यहां

bajaj avenger 220 street

Modified Date: May 13, 2023 / 04:20 pm IST
Published Date: May 13, 2023 4:20 pm IST

नई दिल्ली : Bajaj Avenger 220 Street Bike : रॉयल एनफील्ड के पास बाइक्स के ढेर सारे मॉडल हैं। इनमें क्लासिक 350 और बुलेट 350 जैसे रेट्रो मॉडल और मीटियॉर जैसे क्रूजर मॉडल शामिल हैं। रॉयल इनफील्ड मीटियॉर कंपनी की एक क्रूजर बाइक है। लेकिन इसकी कीमत 2.0 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। ऐसे में जो लोग इतना बजट नहीं रखते हैं उनके लिए बजाज एक शानदार विकल्प लेकर आई है। कंपनी ने अपनी अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को साल 2020 में बंद कर दिया था। हालांकि अवेंजर सीरीज की दो अन्य बाइक अवेंजर 220 क्रूज और अवेंजर 160 स्ट्रीट लगातार बिक रही हैं।

यह भी पढ़ें : पहली कैबिनेट बैठक में पूरा करेंगे ये 5 वादे, राहुल गांधी ने कहा जीत गई मोहब्बत 

ऐसा है अवेंजर 220 का डिजाइन

Bajaj Avenger 220 Street Bike :  डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैम्प और इंडिकेटर, छोटा वाइज़र, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लगभग 160cc एवेंजर वाले ही हैं। सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है, जिसमें पीछे की तरफ रबर गेटर्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट शामिल हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : महिला को कॉकपिट में ले गया पायलट, फिर की ऐसी हरकत, अब DGS ने उठाया ये कदम 

कितनी होगी कीमत

Bajaj Avenger 220 Street Bike :  एवेंजर 220 स्ट्रीट को 220cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 19 बीएचपी और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी मिलता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसी कीमत पर कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी बेचती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.