bajaj Pulsar 125 2026 Price: बजाज ने किया बड़ा धमाका, लॉन्च किया पल्सर का 2026 वर्जन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Bajaj Pulsar 125 2026 Price: बजाज ने Pulsar 125 2026 को लॉन्च किया है। ये बाइक पल्सर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 12:55 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 01:12 PM IST

bajaj Pulsar 125 2026 Price/Image Credit: Bajaj Auto X Handle

HIGHLIGHTS
  • बजाज ने Pulsar 125 2026 को लॉन्च किया है।
  • ये बाइक पल्सर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है।
  • Pulsar 125 2026 वर्जन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

bajaj Pulsar 125 2026 Price: नई दिल्ली: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने बाजार में एक और बड़ा धमाका किया है। बजाज ने Pulsar 125 2026 को लॉन्च किया है। ये बाइक पल्सर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है। इस बाइक को उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो स्पोर्टी लुक तो चाहते हैं लेकिन ज्यादा पावर वाली बाइक नहीं लेना चाहते। (bajaj Pulsar 125 2026 Price) बजाज की तरफ से इस बाइक की सिंगल-सीट वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 89,910 रखी गई है। वहीं स्प्लिट-सीट वर्जन 92,046 रुपए रखी गई है। इस नए मॉडल में हल्का फेसलिफ्ट दिया गया है, (bajaj Pulsar 125 2026) जबकि इंजन और मैकेनिकल सेटअप पहले जैसा ही रखा गया है।

bajaj Pulsar 125 का डिजाइन और लाइटिंग

bajaj Pulsar 125 2026 Price: Pulsar 125 2026 वर्जन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सबसे बड़ा बदलाव बाइक के लाइटिंग सिस्टम में मिलेगा। नई बजाज पल्सर में नया LED हेडलैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जिसने पहले मौजूद हैलोजन लाइट्स की जगह ली हैं। कंपनी ने (bajaj Pulsar 125 2026)  इस बाइक के फ्रंट लुक को और ज्यादा मॉर्डन और शार्प कर दिया है। इसके अलावा इस बाइक में नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स भी मिलने वाले है। अब ये बाइक ब्लैक ग्रे, ब्लैक रेसिंग रेड, ब्लैक सियान ब्लू और रेसिंग रेड विद टैन बेज जैसे अट्रैक्टिव कलर्स में उपलब्ध है।

bajaj Pulsar 125 का इंजन और माइलेज (Bajaj Pulsar 125 2026 Engine and Mileage)

bajaj Pulsar 125 2026 Price: वहीं अगर नई बजाज पल्सर 125 के इंजन की बात की जाए तो, कंपनी की तरफ से इस बाइक में 124.4cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये शानदार इंजन 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। (Bajaj Pulsar 125 2026 Engine and Mileage)  माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि, नई पल्सर 50 से 55 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे गैस-चार्ज्ड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर ग्राहकों को मिलेंगे। वहीं बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे के व्हील में ड्रम ब्रेक मिलने वाला है।

bajaj Pulsar 125 के फीचर्स (Bajaj Pulsar 125 2026 Features)

bajaj Pulsar 125 2026 Price: कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स को अपडेट किया है। नै बजाज पल्सर में ग्राहकों को फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Bajaj Pulsar 125 2026 Features) मिलने है, जो कि, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में फोन चार्ज के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। नई Pulsar 125 अब देशभर में बजाज डीलरशिप पर उपलब्ध है। बता दें कि 2026 Bajaj Pulsar 125 उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम कीमत, अच्छा माइलेज और स्पोर्टी लुक वाली भरोसेमंद कम्यूटर बाइक की तलाश में हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-