Kawasaki ने भारत में लॉन्च की 7.10 लाख रुपये की ये दमदार बाइक, जानें क्या है इसकी खासियत

2023 Kawasaki Vulcan S launch: कंपनी ने इस बाइक को सिंगल मैटेलिक मैटे कार्बन ग्रे कलर में पेश किया है। ये बाइक पहले से ही बाजार में मौजूद थी, इसके अपडेटेड वर्जन को अब लॉन्च किया गया है।

Kawasaki ने भारत में लॉन्च की 7.10 लाख रुपये की ये दमदार बाइक, जानें क्या है इसकी खासियत

2023 Kawasaki Vulcan S

Modified Date: April 5, 2023 / 02:06 pm IST
Published Date: April 5, 2023 2:03 pm IST

2023 Kawasaki Vulcan S: जापानी कंपनी कावासाकी ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी नई बाइक Kawasaki Vulcan S को लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल मैटेलिक मैटे कार्बन ग्रे कलर में पेश किया है। ये बाइक पहले से ही बाजार में मौजूद थी, इसके अपडेटेड वर्जन को अब लॉन्च किया गया है।

Kawasaki Vulcan S में क्या है ख़ास:

हालाकि कंपनी ने इसके डिज़ाइन में कोई बदलाव हीं किया है, इस बाइक में 649cc की क्षमता का पैरलल-ट्वीन, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 59.9bhp की दमदार पावर और 62.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह सिंगल-पॉड हेडलैंप, राइडर-ओनली सैडल, अंडरबेली एग्जॉस्ट, राउंडेड रियर फेंडर, स्लीक एलईडी टेललैंप और फ्रंट और रियर में अलॉय व्हील के साथ आती है। इस बाइक का कर्ब वेट 235 किलोग्राम है। इसकी ऊंचाई 705 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी है।

2023 Kawasaki Vulcan S

14 लीटर का फ्यूल टैंक:

कंपनी ने इस बाइक में 14-लीटर का स्लोपिंग फ्यूल टैंक दिया है। इसके अलावा चालक की सेफ्टी के लिहाज से 2023 कावासाकी वल्कन एस सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल-चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया है।

 ⁠

कौन है मुकाबले में

हम यहां हालांकि प्राइस सेग्मेंट की बात तो नहीं करेंगे लेकिन इंजन क्षमता के अनुसार ये बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 और बेनेली 502C से मुकाबला करेगी। बता दें कि, ये दोनों बाइक्स कावासाकी वल्कन एस के मुकाबले कीमत में काफी कम हैं। मेट्योर 650 की कीमत 3.49 लाख रुपये से लेकर 3.79 लाख रुपये के बीच है। वहीं बेनेली 502C की कीमत 5.59 लाख रुपये से लेकर 5.69 लाख रुपये के बीच है।

2023 Kawasaki Vulcan S

read more:  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर जोरदार हमला, चेहरे और चरित्र को लेकर कही ये बात

read more:  किसानों के खाते में डाले गए 5 करोड़ 32 लाख रुपए, सीएम भूपेश बघेल ने इन हितग्राहियों को दी सौगात


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com