Bike ka Milage Kaise Badhaye: बाइक लवर्स ऐसे बढ़ा सकते है अपनी गाड़ी का माइलेज, बस ध्यान रखना ये 3 बात
Bike ka Milage Kaise Badhaye इस तरह कीजिए ब्रेक और गियर का इस्तेमाल, फटाक से बढ़ जाएगी बाइक की माइलेज, 90% लोग नहीं जानते ये सीक्रेट तरीका
Bike ka Milage Kaise Badhaye
Bike ka Milage Kaise Badhaye: बाइक चलाना एक आर्ट है। बाइकर्स एक ऐसी बाइक चाहता है जो दिखने में शानदार हो और पॉकेट फ्रेंडली माइलेज भी दे। बाइक तो सभी चलाते है लेकिन सही तरीके से नहीं चलाने के कारण गाड़ी सही माइलेज नहीं देती है। अगर आप भी इन छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान देने लगे तो आपकी गाड़ी भी गजब का माइलेज देगी।
सही स्पीड में गियर न बदलना
Bike ka Milage Kaise Badhaye: बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए हमें गियर का ध्यान रखना चाहिए। गियर को स्पीड के हिसाब से बदलना होता है। अगर बाइक को खुली सड़क पर तेज रफ्तार में चला रहे हों और स्पीड एक जैसी रखनी हो तो बाइक को ऊंचे गियर पर चलाएं। इससे इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और बाइक अच्छा माइलेज देगी। इसके अलावा अगर बाइक को कम स्पीड पर चलाना हो तो उसे दूसरे या तीसरे गियर पर चलाएं। ऐसा करने से बाइक कम स्पीड पर बंद नहीं होगी और बाइक को लगातार पॉवर मिलने के से आपका बैलेंस भी नहीं बिगड़ेगा।
ब्रेक पर हमेशा पैर रखकर चलाना
Bike ka Milage Kaise Badhaye: ब्रेक पर पैर रखकर चलाना बुरी आदत नहीं हैं। इससे आपको तुरंत एक्शन करने का मौका मिलता है। लेकिन अगर आप हमेशा ब्रेक पर ज्यादा दबाव बनाकर रखते हैं तो इससे ब्रेक इन्गेज रहता है और बाइक फ्री होकर नहीं चलती। ऐसा करने से आपको बाइक को भागने के लिए ज्यादा एक्सेलरेटर देना पड़ता है और बाइक ज्यादा पेट्रोल खाने लगती है।
टायर में हवा
Bike ka Milage Kaise Badhaye: टायर में हवा कम होने से भी बाइक का माइलेज बिगड़ने लगता है। बेहतर माइलेज के लिए टायर में हमेशा एयर प्रेशर सही रखें। ज्यादातर पेट्रोल पंप पर एयर प्रेशर मशीन की सुविधा होती है जहां आप बाइक के टायर में हवा भरवा सकते हैं। गाड़ी में सही हवा होने से वेलेंस भी बना रहता है और गाड़ी ज्यादा पेट्रोल भी नहीं खाती जिसकी वजह से बाइक माइलेज अच्छा देगी।
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam Passing Marks: परीक्षा में पास होने के लिए इतने नंबर तो लाना ही पड़ेगा भाई, नहीं तो बढ़ जाएगी दिक्कत
ये भी पढ़ें- Hundreds of people joined BJP: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ रहा एमपी बीजेपी का कुनबा, आज फिर सैकड़ों लोगों ने थामा दामन

Facebook



