September Latest Discount Offer on Cars: फेस्टिव सीजन में कार लवर्स की हुई चांदी.. महिंद्रा थार, हुंडई समेत इन कारों पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट
September Latest Discount Offer on Cars: महिंद्रा थार, हुंडई समेत इन कारों पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट Car Discount Offers in September 2024
September Latest Discount Offer on Cars
September Latest Discount Offer on Cars: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। कई ई-कॉमर्स साइट पर धमाकेदार सेल चल रही है। ऐसे में भला ऑटो उद्योग कैसे पीछे रहे। कार बनाने वाली कई बड़ी कंपनियां इस महीने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। इसमें टाटा, महिंद्रा से लेकर मारुति और हुंडई की कारें भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो सितंबर महीने में मिल रहे इन डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
Mahindra Cars Discount on September 2024
1. Mahindra XUV400 Discount Offer
महिंद्रा के एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल XUV400 पर इस महीने भारी छूट मिल रही है। हालांकि, यह केवल टॉप-स्पेक EL Pro के लिए है, जिसमें बड़ी 39.4kWh बैटरी (456km MIDC रेंज) और फास्ट 7.2kW चार्जर है, जिस पर कुल लाभ और छूट 3 लाख रुपये मिलते हैं। XUV400 EL Pro 34.5kWh बैटरी के साथ भी उपलब्ध है। XUV400 की कीमत फिलहाल 16.74 लाख से 17.49 लाख रुपये के बीच है।
2. Mahindra Thar Discount Offer
महिंद्रा थार 3-डोर का लगभग हर वेरिएंट अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है; केवल एंट्री-लेवल AX OPT 2WD, जो केवल डीजल-मैनुअल रूप में उपलब्ध है, उस पर 1.36 लाख रुपये की कम छूट है।
3. Mahindra Bolero Discount Offer
टॉप-स्पेक बोलेरो बी6 ओपीटी पर इस महीने 90,000 रुपये तक का लाभ और छूट मिल रही है। वहीं, मिड-स्पेक बी6 और एंट्री-लेवल बी4 पर क्रमश: 17,000 रुपये और 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। 76hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित, बोलेरो की कीमत वर्तमान में 9.79 लाख से 10.91 लाख रुपये के बीच है।
4. Mahindra Bolero Neo Discount Offer
महिंद्रा की सब-फोर-मीटर लैडर-फ्रेम एसयूवी के दो हाई-स्पेक एन10 और एन10 ओपीटी वेरिएंट पर 85,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस महीने मिड-स्पेक N8 ट्रिम और N4 पर क्रमशः 65,000 रुपये और 26,000 रुपये तक का लाभ है। नियो 1.5-लीटर डीजल मिल द्वारा संचालित है जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वर्तमान में इसकी कीमत 9.95 लाख से 12.15 लाख रुपये के बीच हैं।
5. Mahindra Scorpio Classic Discount Offer
महिंद्रा के दो वैरिएंट – एस और एस11 – में उपलब्ध और 13.62 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये के बीच कीमत पर, स्कॉर्पियो क्लासिक के दोनों संस्करणों पर इस महीने कुल लाभ और छूट 20,000 रुपये तक मिलती है।
Maruti Suzuki Cars Discount on September 2024
Maruti Suzuki Discount Offer
मारुति सुजुकी ने हाल में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट वाली कारों की कीमतें 6,500 रुपये तक कम कर दी है कर दी हैं। एरिना शोरूम पर बिकने वाली मारुति की S-Presso, Alto K10, Wagon R, Celerio जैसी हैचबैक कारों पर सितंबर में 57,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और शोरूम ऑफर शामिल है। स्विफ्ट मॉडल पर 35,000 रुपये तक ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इको और टूर एस पर भी पैसे बचाने का मौका है। साथ ही, नेक्सा शोरूम से बिकने वाली फ्रॉन्क्स, सियाज, इग्निश, बलेनो, इनविक्टो, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी गाड़ियों पर इस महीने 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा हैं।
Hyundai Discount Offer
अगर आप सितंबर में हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं तो आप इसमें 20 हजार से 2 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। इस महीने कोना इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Kona EV Discount) और ट्यूसां डीजल (2023 Hyundai TUCSON Diesel) पर 2 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट है। Hyundai Grand i10 Nios पर 48,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉरपोरेट बोनस शामिल है। वहीं, मैनुअल ट्रांसमिशन वाली हुंडई i20 पर इस महीने कुल 45,000 रुपये तक छूट मिल रही है।
Tata Safari Discount Offer
अगर आप टाटा की कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि, कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन से लेकर सफारी, हैरियर और टिगोर तक में डिस्काउंट ऑफर दे रही है। टाटा नेक्सॉन पर आपको 16 हजार रुपये की छूट मिलेगी। वहीं सफारी पर 50 हजार रुपये से लेकर 1.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बात करें टिगोर की तो इस पर 90 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Jeep Grand Cherokee Discount Offer
अगर आप सितंबर महीने में जीप ग्रैंड चेरोकी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसपर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है। अक न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi के मुताबिक, इस पर 1 या 2 नही बल्कि पूरे 12 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Facebook



