(Car Price Increase/ Image Credit: Meta AI)
Car Price Increase: यदि आप 2026 की शुरुआत में भारत में नई कार या बाइक खरीदने की सोच रहे लोगों को अतिरिक्त खर्च के लिए तैयार रहना पड़ सकता है। कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने संकेत दिए हैं कि जनवरी से वाहनों की कीमतों में इजाफा हो सकता है। इससे नए ग्राहकों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
Car Price Increase: ऑटो कंपनियों का कहना है कि उत्पादन लागत लगातार बढ़ रही है। तांबा, एल्युमिनियम और अन्य जरूरी धातुओं के दाम बढ़ने से गाड़ियों को बनाना महंगा हो गया है। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के कारण आयात पार्ट्स पर खर्च और बढ़ गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार वाहनों की कीमतों में करीब 2 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभव है। हालांकि बाजार में प्रतिस्पर्धा ज्यादा होने के कारण कंपनियां बहुत ज्यादा दाम नहीं बढ़ा पाएंगी। मजबूत मांग और अच्छी बुकिंग से कंपनियों को ग्राहकों के बने रहने की उम्मीद है।
JSW MG Motor India ने अपने सभी मॉडलों की कीमत करीब 2 प्रतिशत बढ़ाने की बात कही है। Mercedes-Benz India और BMW Motorrad India भी कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ather Energy ने भी अपने सभी मॉडल महंगे करने का फैसला लिया है।