Maruti ने पेश किया S-Presso का नया वर्जन, महंगे डीजल-पेट्रोल के जमाने में मिलेगा माइलेज, जानिए कितनी होगी कीमत
मारुति सुजुकी इस साल अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही है। लेकिन इसके साथ ही कंपनी अपनी मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन भी लॉन्च कर रही है। जिसमें मारुति एस्प्रेसो का नया नाम जुड़ गया है। कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी मारुति एस्प्रेसो का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इस साल अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही है। लेकिन इसके साथ ही कंपनी अपनी मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन भी लॉन्च कर रही है। जिसमें मारुति एस्प्रेसो का नया नाम जुड़ गया है। कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी मारुति एस्प्रेसो का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। मारुति एस्प्रेसो से पहले कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार, बलेनो, सिलेरियो, वैगनआर, एक्सएल 6 और मारुति अर्टिगा को अपडेट करके उनका नया अवतार लॉन्च कर चुकी है। मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी के इंजन को अपडेट करते हुए बाजार में उतारा है। इसके अलावा कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा है, लेकिन इसके डिजाइन में कंपनी ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
इतनी है कीमत
कंपनी ने मारुति एस्प्रेसो को 4.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.99 लाख रुपये हो जाती है। मारुति एस्प्रेसो को कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिनकी कीमत इस प्रकार हैं। मारुति एस्प्रेसो के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम), एलएक्सआई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम), वीएक्सआई एमटी वेरिएंट की कीमत 5.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और वीएक्सआई प्लस की कीमत 4.49 लाख रुपये है। इसके अलावा इसके वीएक्सआई (ओ) (एजीएस) की शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और इसके वीएक्सआई प्लस (ओ) एजीएस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
इंजन में ये खास बात
नई मारुति एस्प्रेसो के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें K-Series का 1.0 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। डुअल वीवीटी के साथ कंपनी ने इस इंजन में आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी को भी दिया है। 5 लाख का बजट नहीं है तो यहां से 80 हजार में ले जाएं CNG किट वाली Maruti Alto, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर यह इंजन 65 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटो शिफ्ट गियर ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
Read More: अमिताभ की नातिन जल्द ही स्क्रीन पर आएंगी नजर , सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Facebook


