Upcoming Cars In India: ‘Creta’ को टक्कर देने आ रही है ‘Honda’ और ‘HYUNDAI’ ये की दमदार SUV, ये है खासियत
Upcoming Cars In India: 'Creta' को टक्कर देने आ रही है 'Honda' और 'HYUNDAI' ये की दमदार SUV, ये है खासियत
नई दिल्ली। Upcoming Cars In India : कार लवर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। साल 2023 के पहले तीन महीनों में कई नई कारें लांच हुई है। कार लवर्स के लिए ये बहुत अच्छी खबर साबित हो रही है। तो चलिए आपको बता दें की आने वाले समय में इंडिया में किन कारों का जलवा रहने वाला है।
Read More : ट्रेडिशनल लुक में Sunny Leone ने लूटा फैंस का दिल
HYUNDAI MICRO SUV
सबसे अच्छी और सही कीमत में बिकने वाली कारों में से एक कार हुंडई है। हुंडई की आगामी माइक्रो SUV (Ai3) अगस्त 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। इसकी खासियत को बात करें तो यह लगभग 3.8 मीटर लंबी हो सकती है। यह भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे छोटी SUV होगी। माइक्रो एसयूवी में ग्रैंड आई10 निओस से लिया गया 1.2 लीटर NA इंजन होने की संभावना है।
NEW HONDA SUV
Upcoming Cars In India : हुंडई के अलावा हौंडा ने भी अपना जलवा लगातार बरक़रार रखा है। होंडा जल्द ही मिड मिड साइज SUV लांच करने वाली है, जो बाजार में हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी। यह जून में पेश की जा सकती है। खासियत की बात करें तो मिडसाइज एसयूवी को सिटी के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। यह होंडा की ग्लोबल SUVs के साथ डिजाइन एलिमेंट्स साझा करेगी।

Facebook



