Tata Tiago EV: सिर्फ 2 लाख में घर ले आएं Tata Tiago EV! 13,637 रुपये महीना देकर बनें Electric Car के मालिक
आजकल हर कोई कार खरीदना चाहता है। इसी कड़ी में टाटा कंपनी कार खरीदने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी लाई है। Tata Tiago EV एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है और आसान फाइनेंस विकल्पों के साथ उपलब्ध है। आप इसे केवल दो लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। आइए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
Tata Tiago EV / Image Source: IBC24
- सिर्फ 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट में लें Tata Tiago EV का बेस वेरिएंट
- हर महीने 13,637 रुपये देनी होगी किस्त
- फीचर्स और सेफ्टी का पूरा पैकेज है ये कार
Tata Tiago EV: आज के जमाने में कार खरीदना किसका सपना नहीं होता! हर इंसान चाहता है कि उसके पास कार हो और आजकल देखा जाए तो कार खरीदना उतना कठिन भी नहीं है। एक तो गाड़ियों पर मिलने वाला लोन भी सस्ता हो गया है, जिसका फायदा खरीदारों को होता है। वहीं दूसरी तरफ आप थोड़े बहुत पैसे डाउन पेमेंट के तौर पर देकर और बाकी की कीमत का लोन कराके कार को घर भी ला सकते हैं। और इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने कार खरीदने का सपना देखने वाले लोगों को खुशखबरी दी है। दरअसल टाटा की पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक Tiago EV के बेस वेरिएंट को आप मात्र 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देकर घर ला सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आपको हर महीने कितनी किस्त देनी होगी।
Read More:- 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, रेलवे में 2418 नौकरियां, आज है आवेदन का आखिरी दिन
कितने कीमत की मिलती है Tata Tiago EV?
टाटा कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को चार वेरिएंट में ऑफर करता है, जिनकी शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.14 लाख रुपये तक जाती है। बेस वेरिएंट की बात करें तो XE MR(Electric) की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,000 रुपये है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसमें 7,430 रुपये रोड टैक्स यानी कि (RTO)और 35,395 रुपये इंश्योरेंस के लिए जोड़े जाएंगे और इन दोनों खर्चों को मिलाकर कार की कुल कीमत यानी ऑन-रोड प्राइस 8,41,825 रुपये हो जाएगी।
फाइनेंस कैसे कराएं?
अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो बचे हुए 6,41,825 रुपये का लोन लेना होगा। बैंक से 5 साल की अवधि और 10% ब्याज दर पर लोन लेने पर आपकी मासिक किस्त 13,637 रुपये होगी। 5 साल में आप कुल 1,76,388 रुपये ब्याज देंगे। इसका मतलब कुल भुगतान लगभग 8,18,213 रुपये होगा।
इसलिए खास है Tata Tiago EV का बेस वेरिएंट
सबसे पहले तो यह इलेक्ट्रिक कार है, इसलिए सबसे पहले इसकी बैटरी के बारे में जान लीजिए। इसमें 19.2 kWh की बैटरी दी गई है, जो 60.34 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देती है। कंपनी इस कार से 250 km की रेंज का दावा करती है। कार इसलिए भी खास है क्योंकि इसके अगले पहियों में डिस्क और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 5 सीटर कैपसिटी वाली इस कार में 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिससे यह एक फैमिली कार भी बन जाती है। साथ ही कार में एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 2 ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 2 एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Facebook



