Tesla के EV में नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत! सेल्फ ड्राइव टेक्नोलॉजी को लेकर Elon Musk ने किया खुलासा

Tesla EV Self-Drive Technology Car यह टेक्नोलॉजी कार को ऑटोनॉमस नहीं बनाती और इसके लिए ड्राइवर की ओर से निगरानी की जरूरत है।

Tesla के EV में नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत! सेल्फ ड्राइव टेक्नोलॉजी को लेकर Elon Musk ने किया खुलासा

Elon Musk reveals about self-drive technology in Tesla's EV

Modified Date: April 20, 2023 / 07:19 pm IST
Published Date: April 20, 2023 7:19 pm IST

Tesla Self Drive Technology Car: Elon Musk ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला इस साल पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइव तकनीक लॉन्च कर सकती है। उन्होने एक कॉन्फ्रेंस कॉल में ये जानकारी दी है। मस्क ने कहा कि मुझे ये कहने में झिझक हो रही है लेकिन मुझे लगता है कि हम ये काम इस साल में कर लेंगे। कैसी हो सकती है टेस्ला की ये Full Self-Drive Technology वाली कार, आइए जान लेते हैं।

Read more: ब्लैक कॉफी पीने के चौंकाने वाले फायदे, ये 3 चीजें इस ड्रिंक्स को बनाती हैं खास… 

Elon Musk ने दी बड़ी जानकारी

मस्क ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया, “मुझे लगता है कि हम इस वर्ष इसे पेश करेंगे।” इससे पहले मस्क कई बार टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की सेल्फ-ड्राइविंग क्षमता को लेकर तय किए गए लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सके हैं। टेस्ला की कारों से जुड़ी दुर्घटनाओं की वजह से इस टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी को कानूनी और रेगुलेटरी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। कंपनी का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी कार को ऑटोनॉमस नहीं बनाती और इसके लिए ड्राइवर की ओर से निगरानी की जरूरत है। हालांकि, मस्क का कहना है कि ट्रेंड फुल सेल्फ ड्राइविंग की ओर है।

 ⁠

Tesla EV Self-Drive Technology Car : टेस्ला के फाइनेंशियल हेड, Zachary Kirkhorn ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी के मार्जिन पर प्राइस में की गई कमी के अलावा FSD सॉफ्टवेयर से मिलने वाले रेवेन्यू में देरी का भी असर पड़ा है। Guidehouse Insights के एनालिस्ट, Sam Abuelsamid ने बताया कि टेस्ला की कारों के हार्डवेयर में कुछ बदलाव किया जा रहा है। इससे नए व्हीकल्स में कुछ FSD फीचर्स अस्थायी तौर पर डिसएबल हुए हैं। पिछले वर्ष कंपनी ने अपनी मॉडल 3 और मॉडल Y कारों से अल्ट्रासॉनिक सेंसर्स हटाए थे।

जानें टेस्ला की कीमत

Tesla Self Drive Technology Car: इस वर्ष कंपनी ने अपनी कारों के प्राइसेज में लगातार कटौती की है। इसके जरिए टेस्ला इनकी डिमांड बढ़ाना चाहती है। मस्क ने प्रॉफिट के बजाय वॉल्यूम पर जोर देने का टारगेट रखा है। कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल S का प्राइस लगभग 5,000 डॉलर कम होने के बाद 84,990 डॉलर से शुरू होगा और मॉडल X का शुरुआती प्राइस 94,990 रुपये है। इन्फ्लेशन बढ़ने और इंटरेस्ट रेट्स के महंगा होने से नई कारों की डिमांड पर असर पड़ा है। इसने एंट्री लेवल मॉडल Y का एक नया वर्जन भी लॉन्च किया है।

Read more: फौजी की पत्नी के साथ दूध देने वाले ने किया दुष्कर्म, फिर रिश्तेदारों को भेज दी अश्लील फोटो, अब… 

टेस्ला ने इस वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड डिलीवरी की है। हालांकि, प्राइसेज को घटाने के बावजूद तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी की सेल्स ग्रोथ कम रही है। इसके पीछे कॉम्पिटिशन बढ़ना और इकोनॉमी की कमजोर स्थिति प्रमुख कारण हैं। टेस्ला ने जनवरी से मार्च तक 4,22,875 व्हीकल्स की डिलीवरी की है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में