KTM 990 Duke Unveiled : बाइक लवर्स के लिए आई खुशखबरी, KTM Duke 990 जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

KTM 990 Duke Unveiled: ब केटीएम ने नई 990 ड्यूक बाइक को अनवील कर दिया है। यह बाजार में 890 ड्यूक को रिप्लेस करेगी।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 03:59 PM IST

KTM 990 Duke Unveiled

नई दिल्ली : KTM 990 Duke Unveiled: EICMA 2023 में मोटरसाइकिल लवर्स के लिए बहुत कुछ है। लगातार नए मॉडल्स देखने को मिल रहे हैं। अब केटीएम ने नई 990 ड्यूक बाइक को अनवील कर दिया है। यह बाजार में 890 ड्यूक को रिप्लेस करेगी। नई 990 ड्यूक कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में नई मिडिलवेट मोटरसाइकिल होगी. हालांकि, 790 Duke अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. यह उन लोगों के लिए है, जो थोड़ी कम अग्रेसिव Duke चाहते हैं।

KTM 990 Duke का डिजाइन

नई KTM 990 Duke का सबसे आकर्षक हिस्सा इसका डिजाइन है। 990 ड्यूक में अनोखा हेडलाइट डिज़ाइन है। हेडलाइट पर चार DRLs हैं। चारों DRL के बीच खोखला डिजाइन है। बाइक में बड़ा, एंगुलर टैंक शाउडर्स है। यह एक नए फ्रेम पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah in Jashpur: भाजपा की सरकार बनने के पांच साल के भीतर राज्य से खत्म कर देंगे नक्सलवाद, अमित शाह का बड़ा बयान 

KTM 990 Duke का इंजन

KTM 990 Duke Unveiled:  अगली सबसे अच्छी चीज इसका इंजन है. इस बाइक में 947cc पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 123bhp और 103Nm का टार्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर बाई-फंग्शनल क्विकशिफ्टर है, जबकि इसमें इलेक्ट्रॉनिक एड की भी लंबी सूची है।

KTM 990 Duke का इलेक्ट्रॉनिक्स

नई 990 Duke में तीन राइड मोड, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल ABS, लॉन्च कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल है। सभी सहायता को बाएं स्विचगियर से एक्सेस किया जा सकता है, जो नई 390 Duke के समान है।

यह भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: अगर इनकी सरकार आई तो कैबिनेट में होगा कपड़ाफाड़ कंपटीशन, जानें सीएम ने क्यों कहीं ऐसी बात 

KTM 990 Duke का हार्डवेयर

KTM 990 Duke Unveiled:  नई 990 Duke में WP द्वारा निर्मित एडजस्टेबल USD फोर्क्स, पीछे पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनोशॉक, 17-इंच व्हील्स, Bridgestone S22 टायर्स, चार-पिस्टन फ्रंट ब्रेक कॉलर, LED लाइटिंग, रियर बलिंकर्स में इंटीग्रेटेड टेललैंप और 5-इंच TFT डैशबोर्ड है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp