माइलेज के मामले में बेस्ट है ये बाइक, कीमत भी बेहद कम, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

HF Deluxe bike gives better mileage

  •  
  • Publish Date - February 8, 2022 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्लीः Deluxe bike gives better mileage यदि आप कम बजट में दमदार माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस खबर से जरिए आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम बजट में दमदार माइलेज देती है। भारत की चहेती दो-पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भारत में छोटे बजट वाली कई मोटरसाइकिलें बेच रही है जिनमें सबसे सस्ती बाइक है हीरो HF डीलक्स।

Read more : छत्तीसगढ़ में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, इन 20 जिलों में मिले 50 से कम मरीज, पूरे प्रदेश में इतने संक्रमितों की पुष्टि 

Deluxe bike gives better mileage हीरो मोटोकॉर्प ने HF डीलक्स के साथ BS6 मानकों वाला 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 8000 rpm पर 8.24 bhp ताकत और 5000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। इस मोटरसाइकिल को एक लीटर पेट्रोल में 83 किमी तक चलाया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 52,700 रुपये है जो ऑल Fi-i3S के लिए 63,400 रुपये तक जाती है। बाइक के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील मॉडल की कीमत 53,700 रुपये है।

Read more : मध्यप्रदेश में आज मिले 3083 नए कोरोना मरीज, 4 संक्रमितों ने तोड़ा दम, इतने लोग हुए ठीक 

सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 61,900 रुपये है जो ब्लैक वेरिएंट मॉडल के लिए 62,500 रुपये हो जाती है। हीरो HF डीलक्स के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन मिला है, वहीं इसका पिछला हिस्सा रियर स्वंग आर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ आता है। बाइक के अगले पहिये को 130 मिमी ड्रम ब्रेक और पिछले पहिये में भी 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएस यानी कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। तो अगर आप सस्ती और तगड़े माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन विकल्प बनने वाली है.