Honda जल्द ही लॉन्च करने वाली है अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 किलो मीटर, जानिए और क्या होगी खासियत
Honda जल्द ही लॉन्च करने वाली है अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV! Honda First Electric SUV Will Launch Soon Know Features
नई दिल्ली: Honda First Electric SUV भारोसेमंद कार निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में पेश करने वाली है। हालांकि अभी कंपनी ने अभी इस कार के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि होंडा ने इसे जनरल मोटर्स के साथ पार्टनरशिप में डेवलप किया है। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि सिंगल चार्ज में ये कार 520 किलो मीटर तक चलेगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Honda First Electric SUV मिली जानकारी के अनुसार होंडा की इस ईवी में एफडब्ल्यूडी और आरडब्ल्यूडी कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ ड्यूल मोटर सेटअप मिल सकता है। यह कार ब्लेज़र ईवी के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करती है जो 557 एचपी और 879 एनएम पावर जेनेरेट करने में सक्षम है और 467 किमी तक की रेंज यह सिंगल चार्ज पर देती है। RS वैरिएंट 515 किमी तक की रेंज के साथ आता है और प्रोलॉग पर इसी तरह के स्पेक्स की उम्मीद की जा सकती है। होंडा प्रोलॉग मार्केट में होंडा सीआर-वी से ऊपर प्लेस की जाएगी। इस कार की लंबाई 4,877 मिमी, 1,643 मिमी की चौड़ाई और व्हीलबेस 3,094 मिमी होगा। डिजाइन के लिए, यह नियो-रग्ड नामक एक नई स्टाइल को फॉलो करती है जिससे इसे काफी यूनीक लुक मिलता है।
Read More: दिवाली से पहले सस्ता हुआ सैमसंग का फोल्डेबल फोन, पहली बार मिल रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट
बात करें कार के एक्सटीरियर की तो कार में इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ शार्प एलईडी हेडलैम्प, होंडा बैज के बीच में एक ब्लैक पैनल, 21 इंच के 6 स्पोक के पहिये, एक हैवी रेक वाली फ्रंट विंडशील्ड, होंडा लेटरिंग के किनारे रैपराउंड स्लिम एलईडी टेल लैंप, मस्कुलर स्किड प्लेट, स्कल्प्टेड बूटलिड देखने को मिलते हैं।
इंटीरियर में 11.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक एसी वेंट्स, क्लाइमैटिक कंट्रोल बटन और डायल, 11 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टू-टियर सेंटर कंसोल, ऑटो होल्ड के साथ ईपीबी, स्पोर्ट मोड और बहुत कुछ है। इस कार के लॉन्च के बाद 2026 से होंडा के ई आर्किटेक्चर पर आधारित कई नए मॉडल बाजार में एंट्री करेंगे।

Facebook



