Honda ने लॉन्च की Splendor से भी दमदार बाइक, कंपनी दे रही है 10 साल की वारंटी

Honda CD110 Dream Deluxe launch : छोटी और किफायती बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर काफी पॉपुलर है। अब बाजार में इसके मुकाबले की नई बाइक आ गई है

Honda ने लॉन्च की Splendor से भी दमदार बाइक, कंपनी दे रही है 10 साल की वारंटी

Honda CD110 Dream Deluxe

Modified Date: August 15, 2023 / 03:34 pm IST
Published Date: August 15, 2023 3:34 pm IST

नई दिल्ली : Honda CD110 Dream Deluxe launch : छोटी और किफायती बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर काफी पॉपुलर है। अब बाजार में इसके मुकाबले की नई बाइक आ गई है, जो 2023 Honda CD110 Dream Deluxe है। डेली कम्यूटर के तौर पर यह काफी सुविधाजनक बाइक हो सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 73,400 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले इसके लुक और डिज़ाइन को ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया है। इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं. बाइक को कुल चार डुअल टोन पेंट स्कीम- रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक कॉम्बीनेशन में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैदियों की जेल से रिहाई, भेंट की फलदार वृक्ष और सुंदरकांड की पुस्तक 

इतनी होगी कीमत

Honda CD110 Dream Deluxe launch : इसका इंजन नए इमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। इसमें 109.51 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो कि 8.80 PS पावर और 9.30 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका पावर आउटपुट Hero Splendor Plus के मुकाबले थोड़ा बेहतर है, उसमें 97.2 सीसी इंजन है, जो 8.02 PS जनरेट करता है। स्प्लेंडर प्लर की शुरुआती कीमत 74,491 रुपये है।

 ⁠

नई Honda CD110 Dream Deluxe की लंबाई- 2044 मिमी, चौड़ाई- 736 मिमी, ऊंचाई- 1076 मिमी, व्हीलबेस- 1285 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस- 162 मिमी, वजन- 112 किग्रा और फ्यूल टैंक कैपेसिटी- 9.1 लीटर है। बाइक में आगे और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक हैं. फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन हैं. बाइक में ट्यूबलेस टायर्स हैं।

यह भी पढ़ें : ‘ढीमर जाति के लोग झंडा नही फहरा सकते’…! दबंग युवक ने शिक्षक को कहे अपशब्द, जानें पूरा मामला 

लोगों को मिलेगी कम्फर्टेबल राइड

Honda CD110 Dream Deluxe launch : कंपनी ने इसमें 720 मिमी लंबी सीट दी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सीट लंबी दूरी की यात्रा के दौरान कम्फर्टेबल राइड देगी। इस पर 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) दिया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.