Hyundai i20 N Line price and features

Hyundai i20 N Line : Hyundai ने लॉन्च की अपनी शानदार कार i20 N Line, कीमत और फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

Hyundai i20 N Line Launch: हुंडई ने भारत में नई आई20 एन लाइन को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी परफॉर्मेंस रेंज का विस्तार किया।

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2023 / 02:27 PM IST, Published Date : September 22, 2023/2:27 pm IST

नई दिल्ली : Hyundai i20 N Line Launch: हुंडई ने भारत में नई आई20 एन लाइन को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी परफॉर्मेंस रेंज का विस्तार किया। बता दें कि एन-लाइन मॉडल परफॉर्मेंस फोकस्ड होते हैं। नई Hyundai i20 N Line की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है। इसे मैनुअल और DCT गियरबॉक्स के साथ N6 और N8 वेरिएंट में पेश किया गया है। MT N6 की कीमत 9.99 लाख रुपये जबकि MT N8 की कीमत 11.21 लाख रुपये है। वहीं, DCT N6 की कीमत 11.09 लाख रुपये और DCT N8 की कीमत 12.31 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें : Urfi Javed Sexy Video: रिवीलिंग आउटफिट में उर्फी ने दिए सेक्सी पोज, वीडियो देख मदहोश हुए फैंस

Hyundai i20 N Line का  इंटीरियर और फीचर्स

Hyundai i20 N Line Launch:  नई i20 N लाइन में स्टीयरिंग, सीटों और गियरशिफ्ट नॉब पर रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें नई Hyundai i20 N Line में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 7-स्पीकर बोस सिस्टम और सी-टाइप चार्जर मिलता है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) हाईलाइन, ऑल डिस्क ब्रेक और ऑटो हेडलैम्प सहित 35 स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। इसमें सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट सेफ्टी मिलती है।

Hyundai i20 N Line का  कलर ऑप्शन

Hyundai i20 N Line Launch:  नई आई20 एन लाइन को एबिस ब्लैक (न्यू), एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, थंडर ब्लू, स्टारी नाइट, एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फ्रंट ग्रिल पर N ब्रांडिंग दी गई है। इसमें 16 इंच के व्हील हैं. कार निर्माता का कहना है कि नई हुंडई i20 N लाइन की डिजाइन प्रेरणा WRC कार से ली गई है।

यह भी पढ़ें : Cheap Liquor In Branded Bottles : ब्रांडेड बोतल में मिल रही सस्ती शराब, राजधानी से लगे पब में चल रहा मिलावटखोरी का गोरखधंधा, टीम ने दी दबिश और फिर… 

Hyundai i20 N Line का  इंजन

Hyundai i20 N Line Launch:  नई हुंडई i20 N लाइन को पावर देने के लिए 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 118bhp और 172Nm जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers