हुंडई ने लॉन्च की नई ऑरा, मिलेंगे 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, जानें क्या है इसकी कीमत
हुंडई ने लॉन्च की नई ऑरा, मिलेंगे 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स : Hyundai launches new Aura, will get 30 safety features, know its price
Hyundai launches new Aura
नयी दिल्ली : Hyundai launches new Aura हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण पेश किया है जिसकी कीमत 6.29 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसने मॉडल की पेशकश 6.29 लाख रुपए से 8.57 लाख रुपए के बीच की शुरुआती कीमत के साथ की है।
Read More : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ ने की शुभमन गिल की जमकर तारीफ, कहा ‘छोटा रोहित नजर आता है गिल में’
Hyundai launches new Aura हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनसू किम ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए विश्व स्तरीय उत्पाद पेश करने की दिशा में काम किया है जिसमें सुरक्षा की खूबियां ऐसी हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं। ’’ नई ऑरा पेट्रोल और सीएनजी प्रारूप में उपलब्ध है, डीजल प्रारूप को हटा दिया गया है।
Read More : डीपनेक आउटफिट में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल, वीडियो देख डोल उठा फैंस का मन
कंपनी ने कहा कि इस कार में 30 से ज्यादा सुरक्षा खूबियां हैं, जिसमें चार एयरबैग तो मानक फिटमेंट के तौर पर मौजूद हैं और विकल्प में छह एयरबैग भी हैं।
Read More : अब सीएम शिवराज ने रामचरितमानस, गीता और भगवात को लेकर दिया बड़ा बयान, भरी सभा से कही ये बात

Facebook



