Jeep launches new Club Edition

Jeep ने लॉन्च किया कंपास और मेरिडियन का नया ‘क्लब एडिशन’, जानें कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल

Jeep launches new Club Edition of Compass and Meridian कंपनी जीप ने अपनी कम्पास और मेरिडियन SUV को नए क्लब एडिशन वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है।

Edited By: , February 9, 2023 / 02:55 PM IST

Jeep launches new Club Edition : नई दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप ने अपनी कम्पास और मेरिडियन SUV को नए क्लब एडिशन वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि इनकी कीमत दोनों गाड़ियों के स्टैंडर्ड मॉडल से क्रमशः 1.08 लाख और 2.35 लाख रुपये कम है। ये दोनों एक लिमिटेड एडिशन मॉडल हैं और कंपनी इनका उत्पादन सिमित संख्या में ही करेगी। इनके डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट्स किये गए हैं और इनमें अलग लोगो भी दिया गया है।

Read more: अपनी बोल्ड तस्वीरें बेचकर एडल्ट स्टार ने जीता ‘मेयर का चुनाव’, वायरल तस्वीरें देख हैरान रह गए लोग 

जीप कम्पास क्लब एडिशन का नया मॉडल

जीप कम्पास के क्लब एडिशन मॉडल का लुक इसके मौजूदा मॉडल के काफी मिलता-जुलता है। इसमें रूफ, फ्रंट ग्रिल, लोअर बंपर एरिया, फॉग लैंप सराउंड, स्किड प्लेट्स और बूट-लिड पर ब्लैक फिनिश है। इसमें चौड़े 7-स्लॉट ग्रिल और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स भी हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं। पिछले हिस्से पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर दिया गया है।

जीप कम्पास क्लब एडिशन के फीचर्स

Jeep launches new Club Edition : नई कम्पास क्लब एडिशन को केवल एक पावरट्रेन में लॉन्च किया गया है। इस SUV में 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DTC और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, AC, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा के साथ छह एयरबैग, हिल असिस्ट और पैनिक ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

Read more: BHU यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ने की खुदकुशी, 6 साल पहले भी कोटा में की थी आत्महत्या की कोशिश… 

जानें इसकी नई कीमत

भारत में नई जीप कम्पास क्लब एडिशन को 20.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके मौजूदा बेस मॉडल की कीमत 22.07 लाख रुपये है। जीप मेरिडियन के क्लब एडिशन मॉडल की कीमत 27.75 लाख रुपये है। इसके मौजूदा बेस मॉडल की कीमत 30.10 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) है। कंपनी की मानें तो दोनों गाड़ियों की ये कीमतें केवल फरवरी 2023 के अंत तक ही मान्य रहेंगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें