Tata Harrier and Safari Facelift : Tata Harrier और Safari Facelift की लॉन्चिंग डेट आई सामने, जानें ग्राहकों को मिलेंगे कौन से फीचर्स
Tata Harrier and Safari Facelift Launch Date: टाटा मोटर्स आने वाली 17 अक्टूबर को दो और नए लॉन्च की तैयारी कर रही है, जो हैरियर और सफारी
Tata Harrier and Safari Facelift
नई दिल्ली : Tata Harrier and Safari Facelift Launch Date: हाल ही में नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के बाद अब टाटा मोटर्स आने वाली 17 अक्टूबर को दो और नए लॉन्च की तैयारी कर रही है, जो हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट मॉडल होंगे। कार निर्माता ने कुछ दिन पहले दोनों एसयूवी के लिए 25,000 रुपये में बुकिंग की थी जबकि डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। नई 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की कीमत में मौजूदा मॉडलों की तुलना में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Tata Harrier और Safari facelift का डिजाइन
Tata Harrier and Safari Facelift Launch Date: 2023 हैरियर और सफारी में नई ग्रिल, री-डिजाइन्ड हेडलाइट, कनेक्टेड नए डीआरएल और नए टेल लैंप डिजाइन के साथ बड़ा कॉस्मेटिक अपडेट किया गया है। इनमें एयरो इंसर्ट्स के साथ नए 19-इंच के व्हील भी होंगे. ओवर ऑल इनका डिजाइन काफी बेहतर किया गया है। इनके केबिन में टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से ली गई डिज़ाइन प्रेरणा नजर आएगी, जिससे केबिन को नया स्वरूप मिलेगा।
Tata Harrier और Safari facelift के फीचर्स
Tata Harrier and Safari Facelift Launch Date: इनमें नया स्टीयरिंग व्हील होगा, जिसपर टाटा का इल्यूमिनेटेड लोगो मिलेगा। एसयूवी में फिजिकल बटनों की जगह टच कंट्रोल, जेबीएल स्पीकर और सबवूफर के साथ नया 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, वेंटिलेटेड सीटें और वायरलेस चार्जिंग सहित कई फीचर्स होंगे।
Tata Harrier और Safari facelift के सेफ्टी फीचर्स
Tata Harrier and Safari Facelift Launch Date: टाटा अपनी इन दोनों नई एसयूवी में मल्टिपल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ईएसपी, डोज-ऑफ अलर्ट, आईएसओफिक्स सीट एंकर, हिल डिसेंट कंट्रोल, आपातकालीन कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट और एडीएएस जैसी तकनीक देगी।

Facebook



