Mahindra XUV300 का नया अवतार हुआ लॉन्च, बेहद कम कीमत मिलेगा दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश फीचर्स
Mahindra XUV300 का नया अवतार हुआ लॉन्च, बेहद कम कीमत मिलेगा दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश फीचर्स! Mahindra XUV300 Turbo Sport
नई दिल्ली: Mahindra XUV300 Turbo Sport देश की नामी कार निर्माता कंपनी कस्टमर्स के डिमांड के अनुसार एक से बढ़कर एक कार मार्केट में पेश कर रही है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने XUV300 का नया अवतार मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि XUV300 पहले की मार्केट में धूम मचा रहा है और नए वेरिएंट आने के बाद ये एक्सयूवी बवाल काट सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस गाड़ी के इंजन को अपडेट किया है और नए अवतार और पॉवर के साथ इसे फिर से लॉन्च किया है।
Mahindra XUV300 Turbo Sport महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट को कंपनी ने 10.35 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और कीमत 12.90 लाख रुपए तक हो जाती है। महिंद्रा ने टर्बोस्पोर्ट सीरीज एक्सयूवी300 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमें पहला W6, दूसरा W8 और तीसरा W8(O) हैं जिसके साथ मार्केट में इस एसयूवी के पांच वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट में कंपनी ने 1197 सीसी का 1.2 लीटर mStallion TGDI इंजन लगाया है और इस इंजन के साथ चार वाल्व और डुअल वीवीटी तकनीक को जोड़ा गया है। यह इंजन 5000 आरपीएम पर 128 बीएचपी की पावर और 1500 से 3750 आरपीएम पर 230 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट 5 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
इस एसयूवी में एंटी पिंच फंक्शन वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, डुअल जोन ऑटोमैटिक एयर कॉन सिस्टम, ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक, प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट, पैसिव कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स को दिया गया है। साथ में इसके इंटीरियर को मौजूद एसयूवी से अलग बनाने के लिए कंपनी ने डार्क रेड कलर थीम के साथ क्रोम फिनिशिंग वाले पैडल और ऑल ब्लैक इंटीरियर को जोड़ा है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सात एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को जोड़ा है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बो स्पोर्ट का मुकाबला इस सेगमेंट की Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Toyota Urban Cruiser, Nissan Magnite, Renault Kiger, और Kia Sonet जैसी एसयूवी के साथ होता है।
Born from the rally legacy arrives the XUV300 Turbosport, ready to set new standards of thrill. Powered by the all-new 1.2L mStallion TGDi.
Learn more: https://t.co/2LL1A6LcJr#TheUltimateThrillMachine #RallytoRoad#PeakPerformance pic.twitter.com/gdmseaP2Kq— MahindraXUV300 (@MahindraXUV300) October 7, 2022


Facebook


