Maruti Baleno Facelift में पहली बार मिलेगा ये खास फीचर्स, 23 फरवरी को हो सकती है लॉन्च
Maruti Baleno Facelift में पहली बार मिलेगा ये खास फीचर्स! Maruti Baleno Facelift will launch with Head Up display
नई दिल्ली: Maruti Baleno Facelift भारतीय बाजार में एक से एक नई गाड़ियां आ रही है, जितनी नई गाड़ी उतना ही नया फीचर्स। इसी कड़ी में भारत की सबसे टॉप कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही Baleno को नए अवतार में पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस कार में ऐसे—ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो ग्राहकों का मन मोह लेंगे। इस कार को कंपनी 23 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इस संबंध में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
Read More: इस जगह खुलेगा प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल, 100 करोड़ की मंजूरी, 600 छात्र करेंगे पढ़ाई
Maruti Baleno Facelift मारुति सुजुकी की नई बलेनो (Maruti Baleno Facelift) में हेडअप डिस्प्ले दिया जा रहा है। ये एक ऐसा डिस्प्ले है जिसमें आप कार चलाते समय जस्ट अपने सामने फ्रंट ग्लास पर स्पीडोमीटर की इमेज देख पाएंगे। नयी बलेनो कार में फुल एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम फिनिश वाली नयी ग्रिल और एलईडी फॉग लाइट्स हैं। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
यह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड भी है। यह मारुति कार छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। बताया जा रहा है कि नयी बलेनो कार के इंजन सेटअप में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी। नयी बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट और सीवीटी यूनिट के विकल्प के साथ आएगा।
नई बलेनो लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz, Toyota Glanza और Honda Jazz जैसी कारों से होगा। ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक नई बलेनो को 11 हजार रुपये के भुगतान के साथ बुक कर सकते हैं।

Facebook



