इस जगह खुलेगा प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल, 100 करोड़ की मंजूरी, 600 छात्र करेंगे पढ़ाई
मध्यप्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल मालनपुर में खोलने की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सरकार से 100 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई है। जानकारी के अनुसार इस सैनिक स्कूल में करीब 600 छात्रों की अध्ययन हो सकेगा।
demo pic sainik school
second Sainik School malanpur mp
ग्वालियर। मध्यप्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल मालनपुर में खोलने की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सरकार से 100 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई है। जानकारी के अनुसार इस सैनिक स्कूल में करीब 600 छात्रों की अध्ययन हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! JIO का ये प्लान हुआ 100 रुपए सस्ता, हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ मिलेंगे कई फायदे, जानिए..
बता दें देश का 26 वां और प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में खुलने जा रहा है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि नए शिक्षण सत्र में यह स्कूल प्रारंभ हो सकता है। सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने सैनिक स्कूल की घोषणा फरवरी 2016 में भिण्ड-इटावा रेल लाइन के शुभारंभ के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करवाई थी।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh BJP में आजीवन सहयोग निधि की शुरुआत |कलेक्शन को लेकर जिला और मंडल स्तर जा रहे कार्यकर्ता

Facebook



