Maruti Super Carry : Maruti ने लॉन्च किया अपना दमदार मिनी ट्रक, कीमत मात्र 5.15 लाख से शुरू, CNG खत्म होने के बाद भी चलेगा 75KM

Maruti Super Carry : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) Maruti Super Carry को नए अवतार में लॉन्च किया है।

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 01:36 PM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 01:37 PM IST

Maruti Super Carry

नई दिल्ली : Maruti Super Carry : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) Maruti Super Carry को नए अवतार में लॉन्च किया है। खास बात है कि यह पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। सेफ्टी फीचर्स को भी बेहतर बनाते हुए इसमें इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम जोड़ा गया है। खास बात है कि इसके सीएनजी वर्जन को आप पूरी तरह सीएनजी खत्म होने के बाद भी करीब 70-75 किमी तक चला सकते हैं। इसे कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और कीमत 5.15 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें : 47 रुपए ने 10वीं पास शख्स को बना दिया करोड़पति, रातोंरात खाते में आए दो करोड़ रुपए, जानें कैसे हुआ ये कमाल 

इतनी है कीमत

Gasoline Deck- 5,30,500 रुपये
Gasoline Cab Chassis – 5,15,500 रुपये
CNG Deck – 6,30,500 रुपये
CNG Cab Chassis – 6,15,500 रुपये

यह भी पढ़ें : ओल्ड पेंशन लागू करने समेत 3 मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे चिकित्सक, लिखित आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने से है नाराज

Maruti Super Carry का इंजन और पावर

Maruti Super Carry : Super Carry में कंपनी का 1.2 लीटर एडवांस्ड के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। इस मिनी-ट्रक का 4-सिलेंडर इंजन 59.4kW (80.7PS) की अधिकतम पावर और 104.4Nm का मैक्स टॉर्क के साथ बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। नए इंजन को अपग्रेडेड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो बेहतर ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है।

Maruti Super Carry में मिलेगा 5 लीटर का एक्स्ट्रा टैंक

यह मिनी ट्रक सीएनजी डेक, गैसोलीन डेक और गैसोलीन कैब चेसिस वेरिएंट में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ने एक नया सीएनजी कैब चेसिस वैरिएंट भी पेश किया है। नए सुपर कैरी में ज्यादा आराम के लिए फ्लैट सीट डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, सुपर कैरी एस-सीएनजी वैरिएंट में 5 लीटर इमरजेंसी पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। यानी सीएनजी पूरी तरह खत्म होने की स्थिति में आप इसके पेट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, ईद के दिन होगा धमाका… 

मिलेंगे ऐसे सेफ्टी फीचर्स

Maruti Super Carry :  न्यू सुपर कैरी मिनी-ट्रक में ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ एक नया इंजन इम्मोबिलाइज़र सिस्टम शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें