Maruti Wagon R Facelift: मारुति ने नये रंग-रूप में पेश की सबसे पॉपुलर कार, जानें खासियत |

Maruti Wagon R Facelift: मारुति ने नये रंग-रूप में पेश की सबसे पॉपुलर कार, जानें खासियत

2022 वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन ऑप्शंस और कुल 13 ट्रिम्स के साथ बाजार में आयी है। लुक की बात करें, तो कंपनी ने इसका बेसिक सिल्हूट और टॉलबॉय डिजाइन बरकरार रखा है। Maruti Wagon R Facelift: Maruti introduced the most popular car in a new look, know the specialties

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 26, 2022/5:13 pm IST

2022 Maruti Wagon R Facelift : मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नयी वैगन आर में स्टाइल के लिहाज से ड्यूल टोन एक्सटीरियर, नये अलॉय व्हील और फ्लोटिंग रूफ डिजाइन मिलता है। ड्यूल टोन एक्सटीरियर डिजाइन Z+ वेरिएंट में 2 नये कलर कॉम्बिनेशन- गैलेंट रेड के साथ ब्लैक रूफ और मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक रूफ में आयेगा।

read more: यूक्रेन संकट : एयर इंडिया के विमान के रात आठ बजे मुंबई में उतरने की उम्मीद
2022 वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन ऑप्शंस और कुल 13 ट्रिम्स के साथ बाजार में आयी है। नयी वैगनआर कार के लुक की बात करें, तो कंपनी ने इसका बेसिक सिल्हूट और टॉलबॉय डिजाइन बरकरार रखा है, इसमें नयी एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट शामिल किया गया है। साथ ही, यह फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ ब्लैक आउट रूफ, OVRM और पिलर्स से लैस है।

read more: MP : मार्च महीने के लिए सुविधा | छुट्टी के दिन भी खुलेंगे रजिस्ट्री-बिजली विभाग के दफ्तर
इंटीरियर को ग्रे मेलेंज फैब्रिक के साथ रीडिजाइन किया गया है, जो ड्यूल-टोन थीम के साथ आती है। नयी वैगनआर में अन्य प्रमुख अपडेट्स में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, इसके साथ ही, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट्स, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग और पावर एडजस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग दिये गए हैं।

read more: ‘तुम हमारी जमीन पर क्या कर रहे हो?’ हथियार बंद रूसी सैनिक से भिड़ गई यूक्रेन की महिला, वायरल हुआ वीडियो
2022 मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट को दो इंजन ऑप्शंस में लाया गया है, पहला मॉडल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाला है, जो 5,500rpm पर 67bhp की पावर और 3,500rpm पर 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, दूसरा 1.2 लीटर इंजन का विकल्प मिलता है, जो 6,000rpm पर 82bhp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ आते हैं।

पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 5.40 लाख

2022 वैगनआर फेसलिफ्ट के 1.0 लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 5.40 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल VXI S-CNG के लिए 6.81 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, 1.2 लीटर वाले मॉडल्स की कीमत 5.99 लाख रुपये की शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल ZXI प्लस ASG की कीमत 7.10 लाख रुपये है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 12,000 प्रतिमाह का सब्स्क्रिप्शन प्लान भी इंट्रोड्यूस किया है।