‘तुम हमारी जमीन पर क्या कर रहे हो?’ हथियार बंद रूसी सैनिक से भिड़ गई यूक्रेन की महिला, वायरल हुआ वीडियो
हथियार बंद रूसी सैनिक से भिड़ गई यूक्रेन की महिला! Ukraine Lady Argue with Russian Army Jawan Ask what are you doing on our land
नई दिल्ली: Ukraine Lady Argue रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगाजार जारी है। जहां एक ओर रूस के विदेश मंत्री ने युद्ध बंद किए जाने पर बातचीत के लिए राजी होने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका का प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा है कि देश छोड़कर नहीं भागूंगा, मुझे बस लड़ने के हथियार चाहिए। दोनों देशों की ओर से किए गए दावों को मानें तो अब तक हजारों लोगों की इस जंग में मौत हो चुकी है। इसी बीच यूक्रेन की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला हथियारबंद रूसी सैनिक से बहस करते हुए नजर आ रही है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Ukraine Lady Argue यूक्रेन वर्ल्ड न्यूज आउटलेट द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है और जानकारी दी गई है कि महिला रूसी सैनिक से कहती है, “तुम बंदूकों के साथ हमारी जमीन पर क्या कर रहे हो? महिला ने रूसी सैनिक से पॉकेट में सूरजमुखी का बीज रखने को कहा और बोला कि तुम्हारी मिट्टी से भी सूरजमुखी ही उगेंगे।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह यूक्रेन की महिला रूसी सैनिस से बिना डरे भिड़ रही है। वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच आज तीसरे दिन भी युद्ध जारी है। यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी सैनिकों के निशाने पर है। शनिवार की सुबह-सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव के चारों तरफ रूसी हमला जारी है, जिसका एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें गोलीबारी की आवाज साफ सुनी जा सकती है। राजधानी कीव के आसपास भीषण गोलीबारी जारी है और फाइटर प्लेन की आवाजें भी साफ सुनाई पड़ रही हैं। सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा है।
Ukrainian woman confronts Russian soldiers in Henychesk, Kherson region. Asks them why they came to our land and urges to put sunflower seeds in their pockets [so that flowers would grow when they die on the Ukrainian land] pic.twitter.com/ztTx2qK7kB
— UkraineWorld (@ukraine_world) February 24, 2022

Facebook



