यूक्रेन संकट : एयर इंडिया के विमान के रात आठ बजे मुंबई में उतरने की उम्मीद

यूक्रेन संकट : एयर इंडिया के विमान के रात आठ बजे मुंबई में उतरने की उम्मीद

यूक्रेन संकट : एयर इंडिया के विमान के रात आठ बजे मुंबई में उतरने की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: February 26, 2022 4:07 pm IST

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) रूसी हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शनिवार तड़के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के बोइंग विमान के रात आठ बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। हवाईअड्डे के संचालकों ने यह जानकारी दी।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) के संचालकों ने एक बयान जारी कर यह भी बताया कि यूक्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष कॉरीडोर सुरक्षित किया गया है।

इससे पहले, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-1944 शनिवार तड़के 3.38 बजे मुंबई से रवाना हुई थी और यह सुबह करीब 10.45 बजे बुखारेस्ट में उतरी थी।

 ⁠

मालूम हो कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को 24 फरवरी की सुबह से नागरिक विमानों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में भारतीय नागिरकों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के रास्ते संचालित की जा रही हैं।

सीएसएमआईए संचालकों ने कहा, “यूक्रेन में मौजूदा संकट को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा वहां फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने में पूरा सहयोग दे रहा है, जिनके एआई-1944 उड़ान से आज रात लगभग आठ बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद है।”

अधिकारियों के मुताबिक, मौजूदा समय में लगभग 20,000 भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिनमें मुख्य रूप से छात्र शामिल हैं।

निजी हवाईअड्डे के संचालकों ने कहा कि यूक्रेन से भारत आने वाले यात्रियों के बैठने के लिए एक विशेष क्षेत्र निर्धारित किया गया है और उन्हें खाने-पानी के साथ मुफ्त वाई-फाई भी उपलब्ध कराया जाएगा।

संचालकों के मुताबिक, आगमन के समय अगर जरूरत हुई तो उन्हें उचित मार्गदर्शन और चिकित्सा सहायता भी मुहैया कराई जाएगी।

सीएसएमआई के संचालकों ने बताया कि एयरपोर्ट पर यूक्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष कॉरीडोर भी सुरक्षित किया गया है और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार हवाईअड्डा स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) की टीम इन लोगों की अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग करेगी।

संचालकों के अनुसार, भारत आगमन पर यात्रियों को या तो कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र या फिर आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी।

उन्होंने बताया कि अगर कोई यात्री आगमन के समय संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाता है तो उसे हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा, जिसका खर्च एयरपोर्ट प्रबंधन उठाएगा।

संचालकों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही ऐसे यात्रियों को हवाईअड्डा छोड़ने की इजाजत दी जाएगी।

यूक्रेनी हवाई क्षेत्र के बंद होने से पहले एयर इंडिया ने 22 फरवरी को कीव (यूक्रेन की राजधानी) के लिए एक उड़ान संचालित की थी, जिससे 240 भारतीय स्वदेश लौटे थे।

अधिकारियों की मानें तो एयर इंडिया की 24 और 26 फरवरी को भी दो और उड़ानें संचालित करने की योजना थी, लेकिन 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले और यूक्रेनी हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में