मारुती जल्द लॉन्च करेगी दो दमदार 7-सीटर कार, मिलेंगे शानदार फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल
Maruti Upcoming Cars : कंपनी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो में नए मॉडल जोड़ेगी। साथ ही, कई मौजूदा कारों के नई पीढ़ी और फेसलिफ्ट वर्जन
नई दिल्ली : Maruti Upcoming Cars : मारुती सुजुकी के पास शानदार कारों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। अगले कुछ सालों में इंडो-जापानी कंपनी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो में नए मॉडल जोड़ेगी। साथ ही, कई मौजूदा कारों के नई पीढ़ी और फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। आपको 2023 और 2024 में कंपनी की ओर से लॉन्च की जाने वाली दो 7-सीटर कारों के बारे में जानकारी देते हैं।
मारुती जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे महंगी कार
Maruti Upcoming Cars : मारुति सुजुकी जल्द ही इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित प्रीमियम एमपीवी लाने वाली है, जो इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगा। यह इंडो-जापानी वाहन निर्माता की भारत में सबसे महंगी कार होगी। एमपीवी हाइब्रिड तकनीक के साथ और बिना हाइब्रिड तकनीक, दोनों वर्जन में लॉन्च होगी।
इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के साथ यह इंजन 206Nm के टार्क और 186PS पावर जनरेट करेगा जबकि बिना हाइब्रिड सेटअप के यह 205Nm और 174PS डिलीवर करेगा। नई मारुति एमपीवी को टोयोटा के मोनोकोक टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा।
मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
इसमें एडीएएस, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटोमन फंक्शन वाली सेकंड रो सीट्स और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स होंगे। इसे जुलाई तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में भी एंट्री करेगी कंपनी
Maruti Upcoming Cars : इंडो-जापानी वाहन निर्माता कंपनी आने वाले सालों में प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में भी एंट्री करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नई मारुति थ्री-रो SUV ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी और Tata Safari, Hyundai Alcazar तथा Mahindra XUV700 को टक्कर देगी। इसे नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। मॉडल का आधिकारिक विवरण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार यह NA पेट्रोल इंजन और टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है। इसका मतलब है कि इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L Atkinson साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है।

Facebook


