भारत में इस दिन लॉन्च होगी Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet : जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज भारतीय बाजार में अपनी Mercedes-AMG E53 4MATIC

भारत में इस दिन लॉन्च होगी Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet, कीमत और फीचर्स जानें यहां
Modified Date: January 4, 2023 / 01:00 pm IST
Published Date: January 4, 2023 1:00 pm IST

नई दिल्ली : Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet : जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज भारतीय बाजार में अपनी Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet को 6 जनवरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस रोडस्टर मॉडल के बाद बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है और इसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ 4-सीटर केबिन दिया गया है। कार में AMG-एक्सक्लूसिव कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ट्रेडमार्क ग्रिल और एक नया फ्रंट स्प्लिटर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, इलाज के लिए इस शहर किया जा रहा एयरलिफ्ट, जानें अब कैसी है हालत 

ऐसा होगा Mercedes-AMG E53 का लुक

Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet :  Mercedes-AMG E53 में नई सिग्नेचर ग्रिल, बड़े एयर वेंट और एक फ्रंट स्प्लिटर के साथ AMG लोगो को जोड़ा गया है। इस रोडस्टर कार में मस्कुलर बोनट, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिल सकता है। कार में “एडेप्टिव हाईबीम असिस्ट” फंक्शन मिलता है जो चालक को सामने से आ रही गाड़ियों के डड्राइवरों को चकाचौंध से बचाने के लिए हेडलाइट को ऑटोमैटिक से लो बीम में बदल देता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्कूलों की रहेगी तीन दिनों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

Mercedes-AMG E53 में मिलेगा पॉवरफुल इंजन

Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet :  पावरट्रेन की बात करें तो Mercedes-AMG E53 में पावरफुल 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 440hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यह सेडान कार मात्र 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं, इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

यह भी पढ़ें : Income Tax भरने वालों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगा ये फायदा 

Mercedes-AMG E53 में मिलेंगे ये फीचर्स

Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet : Mercedes-AMG E53 में 4-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें फ्लैट-बॉटम AMG स्टीयरिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एयरस्कार्फ फीचर के साथ फ्रंट सीट्स हैं जो यात्री की गर्दन को गर्म रखती हैं। कार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 10.25-इंच HD इंफोटेनमेंट पैनल के साथ पूरी तरह से डिजिटल कॉकपिट दिया गया है। यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें “हे मर्सिडीज” वॉयस कमांड सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : Board exam Date Sheet 2023: इस तारीख से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, देखें डिटेल्स 

इतनी हो सकती है Mercedes-AMG E53 की कीमत

Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet :  Mercedes-AMG E53 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये के आस-पास शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें : अवनीत कौर ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, फैंस ने लगाई लताड़, कह दिया पोर्न स्टार 

मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में पेश की मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉर्मेंस सेडान

Mercedes-AMG E53 4MATIC Cabriolet :  हाल ही में मर्सिडीज-बेंज ने वैश्विक बाजारों के लिए नई गाड़ी मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉर्मेंस सेडान को पेश कर दिया है। इस लग्जरी सेडान कार को आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ 4-सीटर केबिन मिला है। इसमें ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ा गया है, जो 791hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। यह गाडी 290 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.