MG Comet EV Discount Offer/ Image Credit: @MGMotorIn X Handle
नई दिल्ली: MG Comet EV Discount Offer: मार्च के महीने में बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की थी। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन्ही में एक है एमजी मोटर। एमजी मोटर अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है।
MG Comet EV Discount Offer: दरअसल, एमजी मोटर मई 2025 में लगभग अपनी सभी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से एमजी एस्टर, हेक्टर, ग्लोस्टर और कॉमेट ईवी पर भी शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये ऑफर केवल मई महीने तक ही वैलिड रहेगा। वहीं देश की सबसे सस्ती ई-कार एमजी कॉमेट ईवी पर कंपनी की तरफ से 45 हजार रुपए की बंपर छूट दी जा रही है। ये ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में उपलब्ध हैं।
MG Comet EV Discount Offer: MY24 MG कॉमेट EV पर कंपनी की तरफ से मई के महीने में 45 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। कंपनी की तरफ से इस EV में 20 हजार तक की नकद छूट, 20 हजार तक का लॉयल्टी बोनस और 5 का तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहाह है। वहीं अगर आप इस गाड़ी के न्यू 2025 मॉडल को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 35 हजार तक का डिस्काउंट मिलेगा।