SIR Draft List 2025: छत्तीसगढ़ और MP के लिए आज जारी होगा SIR का आधिकारिक आंकड़ा, मोबाइल से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, गलती या नाम छूटा तो ऐसे कराएं सुधार

SIR Draft List 2025: छत्तीसगढ़ और MP के लिए आज जारी होगा SIR का आधिकारिक आंकड़ा, मोबाइल से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, गलती या नाम छूटा तो ऐसे कराएं सुधार

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 06:50 AM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 06:51 AM IST

SIR Draft List 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • SIR को लेकर आधिकारिक आंकड़ा आज जारी होगा
  • राज्य के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
  • MP,छग, केरल, अंडमान के लिए इलेक्टोरल रोल का ड्राफ्ट पब्लिश होगा

नई दिल्ली: SIR Draft List 2025:  चुनाव आयोग आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत इलेक्टोरल रोल का ड्राफ्ट जारी करने जा रहा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक आंकड़े साझा करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी की जाने वाली इस ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में यह जांचना बेहद जरूरी है कि आपका नाम शामिल है या नहीं। अगर नाम में कोई गलती है या नाम छूट गया है तो तय समयसीमा के भीतर सुधार कराया जा सकता है।

कब जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट? (Electoral Roll Draft 2025)

SIR Draft List 2025:  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के लिए 23 दिसंबर 2025 को SIR के तहत इलेक्टोरल रोल का ड्राफ्ट पब्लिश किया जाएगा।

ऐसे करें ऑनलाइन नाम की जांच (Chhattisgarh voter list 2025)

  1. नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) के जरिए: NVSP वेबसाइट पर जाएं “Search Your Name in E-Roll” विकल्प चुनें, EPIC नंबर, मोबाइल नंबर या व्यक्तिगत विवरण के जरिए सर्च करें
  2. EPIC नंबर से सर्च करें : EPIC नंबर डालें, राज्य का चयन करें, कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें
  3. डिटेल्स के जरिए सर्च करें : राज्य और भाषा चुनें, नाम, जन्मतिथि/उम्र, पिता/पति का नाम, लिंग, जिला और विधानसभा क्षेत्र भरें, कैप्चा डालकर सबमिट करें
  4. मोबाइल नंबर से सर्च: राज्य और भाषा चुनें, मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP/कैप्चा के जरिए वेरिफिकेशन करें, मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं जांच

SIR Draft List 2025:  आप Voter Helpline App / ECINET App की मदद से भी अपना नाम देख सकते हैं। ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें, EPIC नंबर डालकर इलेक्टोरल रोल में नाम सर्च करें

यह भी पढ़ें

“ड्राफ्ट वोटर लिस्ट” क्या होती है और इसे क्यों जारी किया जाता है?

A1. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट एक प्रारंभिक इलेक्टोरल रोल होती है, जिसे चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत जारी करता है ताकि मतदाता अपने नाम, पता या अन्य विवरणों की जांच कर सकें और जरूरत पड़ने पर सुधार करा सकें।

“ड्राफ्ट वोटर लिस्ट” में नाम नहीं होने पर क्या करना चाहिए?

A2. अगर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं है या जानकारी गलत है, तो तय समयसीमा के भीतर NVSP पोर्टल, Voter Helpline App या ECINET App के जरिए दावा (Claim) या आपत्ति (Objection) दर्ज की जा सकती है।

“ड्राफ्ट वोटर लिस्ट” ऑनलाइन कैसे चेक करें?

A3. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) पर EPIC नंबर, मोबाइल नंबर या व्यक्तिगत विवरण के जरिए ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी नाम की जांच संभव है।