Most Selling Car In India 2023

Most Selling Car In India: भारत में टूटा रिकॉर्ड.. अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिकी ये कार, ऑटो इंडस्ट्री ने जारी किया आंकड़ा

Edited By :   Modified Date:  September 2, 2023 / 09:21 PM IST, Published Date : September 2, 2023/9:21 pm IST

मुंबई : ऑटो इंडस्ट्री ने अपने अगस्त महीने के बिक्री के नतीजे जारी कर दिए है। आज हम आपको मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, (Most Selling Car In India 2023) एमजी मोटर, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स कार के नतीजे बताने जा रहे है तो फिर आइए जानते हैं इनके बारे में।

Bhupesh cabinet decision today: भूपेश कैबिनेट के फैसले: बांधों की सुरक्षा के लिए नियुक्त होंगे इंजीनियर, निर्माता और टैक्स से तय होगा वाहन का मूल्य

All About Indian Auto Industry

मारुति सुजुकी:

कंपनी ने ऐलान किया कि उसने अगस्त में में कुल 1 लाख 89 हजार 82 इकाइयाँ बेचीं, जो अभी तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है। महीने में कुल बिक्री में 1 लाख 58 हजार 678 इकाइयों की घरेलू बिक्री, अन्य मूल उपकरण निर्माताओं को 5 हजार 790 इकाइयों की बिक्री और 24 हजार 614 इकाइयों का निर्यात शामिल है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स:

कंपनी ने एक विज्ञप्ति के जरिए कहा कि उसने अब तक सबसे बेहतर मासिक प्रदर्शन दर्ज किया है और अगस्त 2023 में 22 हजार 910 इकाइयां बेचीं। अगस्त 2022 की तुलना में कंपनी ने सालाना आधार पर 53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा कि कंपनी की अगस्त 2023 में कुल ऑटो बिक्री 70 हजार 350 वाहन रही, जिसमें निर्यात सहित सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

हुंडई मोटर इंडिया:

अगस्त 2023 में हुंडई मोटर इंडिया ने 71 हजार 435 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। महीने के दौरान घरेलू मार्केट में कुल बिक्री 53 हजार 830 इकाई रही और 17 हजार 605 इकाइयों का निर्यात किया गया। कंपनी के सीईओ ने एसयूवी कारों की मजबूत मांग और हुंडई की बिक्री बढ़ाने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला है।

एमजी मोटर:

कंपनी का रिटेल सेल का आंकड़ा 4 हजार 185 इकाई रहा। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 10 फीसदी की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि है। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार कार निर्माता त्योहारी सीजन में मौजूदा गति को और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें