Upcoming Cars In India: नए साल की होगी धमाकेदार शुरुआत, बाजार में धमाल मचाएगी ये दमदार गाड़ियां, यहां देखें डिटेल

Upcoming Cars In India: ऑटोमेकर्स कारों के दाम में भी इजाफा करने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे कि, जनवरी में कौन कौन सी कारें धमाल मचाने के

Upcoming Cars In India: नए साल की होगी धमाकेदार शुरुआत, बाजार में धमाल मचाएगी ये दमदार गाड़ियां, यहां देखें डिटेल

Upcoming Cars In India/ Image Credit : Mahindra Bolero and Autocar Professional X Handle

Modified Date: December 30, 2024 / 05:13 pm IST
Published Date: December 30, 2024 5:13 pm IST

नई दिल्ली : Upcoming Cars In India: साल 2024 को खत्म होने में अब बीएस दो दिन का समय बचा हुआ है और अब साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। नए साल के मौके पर कई वाहन निर्माता कंपनिया भी अपनी गाड़ियों के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है। नए साल के पहले महीने जनवरी 2025 में ही कई दमदार गाड़ियों की एंट्री होने जा रही है। इसके साथ ही कई ऑटोमेकर्स कारों के दाम में भी इजाफा करने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे कि, जनवरी में कौन कौन सी कारें धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : Lllegal Liquor Seized: न्यू ईयर पार्टी से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध बीयर और शराब की जब्त 

नए साल में लॉन्च होंगी ये कारें

Maruti की इलेक्ट्रिक कार हो सकती है लॉन्च

Upcoming Cars In India:  मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। ये ईवी जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च की जा सकती है। मारुति e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर लगाई गई है, जिसमें 49 kWh का बैटरी पैक दिया है। इस मोटर से 142 bhp की पावर और 189 Nm का टॉर्क मिलता है. ये कार 61 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ भी आ सकती है। मारुति की ये कार 20 से 25 लाख रुपए की रेंज में आ सकती है।

 ⁠

Mahindra New Bolero इस दिन आ सकती है बाजार में

महिंद्रा नई बोलेरो के साथ साल 2025 का स्वागत कर सकती है। इस गाड़ी के 23 जनवरी 2025 को लॉन्च होने की उम्मीद है। महिंद्रा की ये कार 9 से 12 लाख रुपये की रेंज में आ सकती है। इस समय भारतीय बाजार में मौजूद बोलेरो की एक्स-शोरूम प्राइस 9.79 लाख रुपए से शुरू होकर 10.91 लाख रुपए के बीच है. इस 7-सीटर कार में प्रीमियम केबिन स्पेस दिया है। गाड़ी में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। देखना होगा कि नई बोलेरो में कौन कौन से नए फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Korba Police News: जिस चौकी में प्रभारी वही कटा सब-इन्स्पेक्टर का चालान.. बिना हेलमेट पहने दौड़ा रहे थे स्कूटी, पड़ गई SP की नजर..

टाटा सिएरा

Upcoming Cars In India:  टाटा सिएरा के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में 4*4 मॉडल मिल सकता है। टाटा कर्व की तरह ही इस गाड़ी का भी पहले इलेक्ट्रिक मॉडल मार्केट में आ सकता है और फिर इसके बाद सिएरा के ICE वेरिएंट्स को मार्केट में लाया जा सकता है। टाटा सिएरा और हैरियर ईवी (Harrier EV), इन दोनों गाड़ियों को साथ में भारत मोबिलिटी शो में पेश किया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.