Ola S1X Launch : Ola ने 4kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Ola S1X 4kWh Battery Pack Launch : लोगों की पसंद को देखते हुए कंपनी ने Ola S1X स्कूटर को 4kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है।

Ola S1X Launch : Ola ने 4kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Ola S1X 4kWh Battery Pack Launch

Modified Date: February 3, 2024 / 04:51 pm IST
Published Date: February 3, 2024 4:51 pm IST

नई दिल्ली : Ola S1X 4kWh Battery Pack Launch : Ola कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा है। लोगों कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ज्यादा पसंद आ रही है। लोगों की पसंद को देखते हुए कंपनी ने Ola S1X स्कूटर को 4kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया गया है कि यह 190Km की राइडिंग रेंज दे सकता है। Ola S1X के कीमत की बात की जाए तो इसके 4kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए राखी गई है। इस स्कूटर की डिलवरी अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : Kash Aisi Biwi Sabko Milti: ‘काश सबको ऐसी बीवी मिलती’ छू गया लोगों दिल को पति से प्यार करने का पत्नी का ये अंदाज, वायरल हुआ वीडियो

90 किमी प्रति घंटा है नई Ola S1X की टॉप स्पीड

Ola S1X 4kWh Battery Pack Launch : कंपनी ने दावा किया है कि, नई Ola S1X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। नई Ola S1X ड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर जैसे सात कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध होंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.3 इंच सेगमेंडेट डिस्प्ले और फिजिकल की (Key) अनलॉक फीचर मिलते हैं।

 ⁠

नई Ola S1X में स्मार्ट कनेक्टिविटी नहीं मिलती है जबकि S1X के 3kWh वेरिएंट में 5 इंच सेगमेंडेट डिस्प्ले, कीलेस अनलॉक और स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलती है। S1X स्कूटर सीरीज में 2kWh वेरिएंट भी आता है, जो इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है और सबसे कम रेंज (143 km) ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें : Valentine’s Day के पहले लड़के के साथ इस हाल में पकड़ी गई शहनाज गिल ! पूरी फैमिली ने देखा फिर… 

कंपनी ने ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान

Ola S1X 4kWh Battery Pack Launch : Ola इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए अपने पूरे प्रोडक्ट लाइनअप के लिए 8 साल या 80,000 किमी तक की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी देने की बात कही है। नए S1X के लॉन्च और 8 साल की वारंटी की घोषणा के अलावा ओला ने एडिशनल वारंटी पैकेज भी पेश किया है, जो 1,25,000 किमी तक कवर करता है। हालांकि, यह पेड ऑप्शन है। यानी, यह पैसा देकर लिया जा सकता है।

Ola S1X 4kWh बैटरी पैक स्कूटर लॉन्च के साथ ही, ओला ने आवासीय क्षेत्रों और राजमार्गों को कवर करते हुए इस तिमाही के अंत तक अपने चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मौजूदा 1,000 इकाइयों से 10,000 यूनिट तक बढ़ाने की अपनी योजना का भी ऐलान किया। इस बीच, कंपनी ने अप्रैल तक अपने सर्विस नेटवर्क को 600 सेंटर्स तक बढ़ाने की योजना की भी घोषणा की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.