10 लाख से भी कम कीमत में मिल रही महिंद्रा की ये दमदार SUV, डीजल इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Best 7 Seater SUV under 10 Lakh : देश में एसयूवी कारों की डिमांड तो बढ़ ही रही है, वहीं लोग सेवन सीटर गाड़ियों को भी काफी पसंद कर रहे हैं।

10 लाख से भी कम कीमत में मिल रही महिंद्रा की ये दमदार SUV, डीजल इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Best 7 Seater SUV

Modified Date: May 13, 2023 / 02:12 pm IST
Published Date: May 13, 2023 2:12 pm IST

नई दिल्ली : Best 7 Seater SUV under 10 Lakh : देश में एसयूवी कारों की डिमांड तो बढ़ ही रही है, वहीं लोग सेवन सीटर गाड़ियों को भी काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा पेट्रोल की भारी कीमतों के चलते लोग डीजल कार को भी खरीदना चाहते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको एक ही कार में सभी सुविधा मिल जाएं, वह भी 10 लाख रुपये से कम में। महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी ही एसयूवी है जो इन सभी डिमांड को पूरा करती है। महिंद्रा बोलेरो देश की पॉपुलर एसयूवी गाड़ियों में से एक है, जिसे अपनी टॉल बॉडी और मजबूत बनावट के लिए जाना जाता है। इस गाड़ी में सिर्फ एक इंजन ऑप्शन है जो कि 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। बोलेरो में सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है जो इसे एक परिवार गाड़ी बनाती है।

यह भी पढ़ें : Karnataka Election Result 2023 LIVE Updates : जेडीएस का खुला खाता, एक सीट पर दर्ज की जीत, जानें भाजपा और कांग्रेस ने अब तक कितने सीटों पर जमाया कब्जा 

इतनी है Mahindra Bolero की कीमत

Best 7 Seater SUV under 10 Lakh :  महिंद्रा बोलेरो के बेस वेरिएंट B4 की कीमत एक्स-शोरूम 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप वेरिएंट B6 OPT की कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस गाड़ी में स्टील व्हील्स होते हैं जो न केवल सुरक्षित बल्कि सस्ते भी होते हैं। यह गाड़ी देश के गांवों से लेकर शहरों तक के सभी रास्तों पर चलाई जा सकती है और इसे कठिन रोड के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ‘BJP को हो गया था हार का अहसास, PM मोदी की जगह लगाने लगे थे नड्डा की तस्वीर’ : CM भूपेश बघेल

Mahindra Bolero डायमेंशन

महिंद्रा बोलेरो की डायमेंशन बड़ी होते हुए भी इसे अच्छी रोड प्रजेंस मिलती है। यह गाड़ी 3995mm लंबी, 1745mm चौड़ी और 1880mm ऊंची है। इसकी व्हीलबेस 2680mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 183mm का है। यह पीछे की सीट में बेहतर लेगरूम भी प्रदान करता है और इसमें 384 लीटर का बूट स्पेस भी होता है।

यह भी पढ़ें : “कर्नाटक चुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए वेकअप कॉल है, उन्हें बजरंगबली भी नहीं बचा पाए” जानें किसने कही ये बात 

Bolero में मिलेगा ऐसा इंजन

Best 7 Seater SUV under 10 Lakh :  Mahindra Bolero निश्चित रूप से एक बेहतरीन गाड़ी है जिसमें समय के साथ कुछ बदलाव हुए हैं। नई बोलेरो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन होता है जो 76 बीएचपी और 210 टोर्क के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav Result 2023 : गोरखपुर सीट पर बीजेपी का कब्जा, मेयर प्रत्याशी ने 34586 वोटों से जीता चुनाव, पहली बार लोगों ने घर से सुना लाइव रिजल्ट 

इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर्स

Best 7 Seater SUV under 10 Lakh :  रियर डीफॉगर

हलोजन फॉग लैंप (फ्रंट)

रियर वाइपर और वॉशर

सीट बेल्ट रिमाइंडर

ABS

रियर पार्किंग सेंसर

इंजन इम्मोबिलाइज़र

ड्राइवर एयरबैग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.