royal enfield bike price increase/Image Credit: Royal Enfield X Handle
royal enfield bike price increase: नई दिल्ली: बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अपनी दो दमदार बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। Royal Enfield ने Bullet 350 (Royal Enfield Bullet 350 price hike) और Classic 350 (Royal Enfield Classic 350 price hike) की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बाइक के दाम बढ़ाने के पीछे का कारण कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को बताया है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि, कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के चलते बाइक बनाने में ज्यादा लागत लग रही है। इसी वजह से बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले पिछले साल GST में कटौती के बाद कंपनी ने त्योहारों से पहले इन बाइकों की कीमत कम की थी, लेकिन अब ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
royal enfield bike price increase: बात की जाए Royal Enfield Bullet 350 की तो कंपनी की तरफ से इस बाइक के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत में 1,628 से 2,025 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की तरफ से Bullet 350 के ब्लैक गोल्ड वेरिएंट के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। वहीं बटालियन ब्लैक वेरिएंट की कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। ग्राहकों के लिए राहत वाली खबर ये है कि, मिलिट्री रेड वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी यह वेरिएंट पहले जैसी कीमत पर ही उपलब्ध रहेगा।
royal enfield bike price increase: अब बात करते हैं लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली Royal Enfield Classic 350 की। कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट पर 1,540 से 1,835 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की सबसे ज्यादा दाम Classic 350 के एमराल्ड वेरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। वहीं Classic 350 के रेडिच रेड वेरिएंट की कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है। कीमत बढ़ने के बाद भी इसकी मांग पर ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।
इन्हे भी पढ़ें:-