Royal Enfield Upcoming Bike
नई दिल्ली : Royal Enfield Upcoming Bike : आप भी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्रूजर बाइक के सेगमेंट में बादशाहत को कायम रखने के लिए रॉयल एनफील्ड लगातार मोटरसाइकिल्स में बदलाव कर रही है या बाइक्स लॉन्च कर रही है। इसी साल कंपनी ने सुपर मटिओर 650 को लॉन्च किया था और अब कंपनी दो और मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी का ध्यान 350 सेगमेंट पर है और इसमें कंपनी अपनी फ्लैगशिप बुलेट 350 की नई जनरेशन बाजार में उतारने जा रही है। इसी के साथ एक बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल भी कंपनी लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें : ऐसी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं… BCCI ने दी Virat Kohli और Gautam Gambhir को कड़ी सजा
Royal Enfield Upcoming Bike : बुलेट की नई जनरेशन का लंबे समय से इंतजार लोगों को है। इसको 2022 में रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। अब कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने की भी तैयारी में है। मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ये सिंगल सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आएगी। ये इंजन 349सीसी का होगा और 20.2 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाएगा।
Royal Enfield Upcoming Bike : इसी के साथ कंपनी इस बार अपनी नई मोटरसाइकिल के माइलेज को भी बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। कंपनी का दावा है कि बेहतर पावर के साथ ही अब ग्राहक को एक अच्छे माइलेज का भरोसा भी मिलेगा। बात की जाए इसके फीचर्स की तो इसमें सिंगल चैन एबीएस सिस्टम, हैलोजन हेडलैंप-टेललैंप, स्पोक व्हील और फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर किया जाएगा।
Royal Enfield Upcoming Bike : रॉयल एनफील्ड बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल को भी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इस मोटरसाइकिल का नाम होगा शॉटगन 350 बॉबर। इसमें कंपनी 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी। ये इंजन 20 बीएपी की पावर जनरेट करेगा। बुलेट की तरह ही इस मोटरसाइकिल में भी 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जा रहा है। मोटरसाइकिल का लुक इसकी यूएसपी होगी और इसकी सीधी टक्कर ट्राइम्फ और स्क्रैम्बलर जैसी बाइक्स से होगी।