न पेट्रोल और न ही बैटरी, पानी से चलती है ये बाइक, इंजन की आवाज दिलाएगी ट्रेन याद, देखें वीडियो
Steam Powered Bike: न पेट्रोल और न ही बैटरी, पानी से चलती है ये बाइक, इंजन की आवाज दिलाएगी ट्रेन याद, देखें वीडियो
Steam Powered Bike
Steam Powered Bike: आजकल दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की झंझट से छुटकारा पाने के लिए लोग इल्केट्रिक वाहन लेना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं, इन दिनों सड़कों पर भी इल्केट्रिक वाहनोंकी धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में पानी से चलने वाले बाइक की भी बात की जा सकती है।
Read more: Hero Upcoming Bikes 2024: हीरो मोटोकॉर्प बाजार में जल्द लॉन्च करने जा रही ये दो धांसू बाइक, यहां जानें कीमत और फीचर्स
आज हम आपको एक ऐसे स्टीम पावर्ड बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे चलाने के लिए पेट्रोल या बैटरी नहीं बल्कि पानी की जरूरत पड़ती है। अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो ऐसे कई कॉन्सेप्ट और एक्सपीरेंट मिल जाएंगे, ये भी उनमें से एक है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read more: Kinetic E-Luna Launched: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई पुराने जमाने वाली लूना, सिंगल चार्ज में देगी 100 किमी से ज्यादा रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
Steam Powered Bike: इस स्टीम पावर्ड बाइक के बीच में फ्यूल टैंक की जगह पर ब्वॉयलर टैंक लगा हुआ है, जिसमें पानी भरा जाता है। इस ब्वॉयलर में 27 लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है, जो कि स्टीम जेनरेट कर बाइक के इंजन को पावर देता है। इस बाइक के इंजन की आवाज भी किसी स्टीम इंजन से चलने वाले ट्रेन की तरह आती है। ये स्टीम पावर्ड मोटरसाइकिल बिना रिफिल के एक बार में तकरीबन 15 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है।

Facebook



