इन कारों को खरीदने का है आखिरी मौका, एक अप्रैल से पहले हो जाएगी बंद…
इन कारों को खरीदने का है आखिरी मौका : Tata and Mahindra will discontinue some models before 1st April

नई दिल्ली । भारत की प्रमुख कार कंपनियां 31 मार्च को अपने कुछ वैरिएंट्स को बंद करने की प्लानिंग कर रहा है। जिनमें महिंद्रा से लेकर मारुति, टाटा और ह्यूंदै जैसी कंपनियों के नाम शामिल है। ऐसे में मार्च महीने इन कार को खरीदने का आखिरी मौका है। तो चलिए विस्तार से बताते है उन कार के बारें में।
मारुति और टाटा
31 मार्च 2023 के बाद मारुति और टाटा जैसी कंपनियां ऑल्टो 800, टाटा अल्ट्रोज डीजल और निसान किक्स जैसे मॉडल्स को बंद करने की प्लानिंग कर रहे है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े : Delhi News : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा एक्शन, भाजपा विधायक को अगले बजट तक के लिए सदन से किया निलंबित
महिंद्रा
एसयूवी के लिए प्रसिद्ध महिंद्रा अप्रैल 2023 से पहले अपने कई मॉडल्स को बंद करने की योजना बना रहा है। जिनमें महिंद्रा की मराजो, अल्टूरस जी4 और केयूवी100 जैसी कार के नाम शामिल है।
होंडा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन, सिटी फिफ्थ जनरेशन का डीजल वैरिएंट, अमेज का डीजल वैरिएंट, जैज और डब्ल्यूआरवी को बंद कर सकती है। हालांकि कुछ मॉडल्स का प्रोडक्शन पहले ही बंद किया जा चुका है।
यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2023 : कल से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, कलश स्थापना से लेकर पूजा तक का शुभ मुहूर्त जानें यहां