Tata EV Tigor launch: आज लांच होने जा रही टाटा की ईवी टिगोर, फीचर्स और कीमत जानकर घर ले आएंगे आप
Tata's EV Tigor, going to be launched today आज लांच होने जा रही टाटा की ईवी टिगोर
Tata EV Tigor launch 2022। आज नवरात्री का चौथा दिन है। जहां माता रानी के जगराते की धूम मच रही है, वहीं दूसरी ओर मार्केट में धूम मचाने के लिए दो नई ई-वेहिकल कार लांच हो रही हैं। पहली का नाम टाटा टिगोर है। वहीं दूसरी फ्रांसीसी कंपनी सिट्रान की C3 है। जो गुरुवार को मार्केट में लांच होने जा रही हैं। देश में ई कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इन दोनों कारों की सेल में शानदार चढ़ाई देखने को मिल सकती है। टाटा की शानदार बिल्ड क्वालिटी का कोई मुकाबला नहीं तो दूसरी ओर सिट्रॉन सी 3 का कोई तोड़ नही हैं। दोनो कंपनी के कारें ला जबाब हैं। लेकिन खरीदने से पहले इनके फीचर्स आपको अवश्य जान लेना चाहिए।
टाटा टिगोर के फीचर्स
Ziptron पावरट्रेन तकनीक से लैस सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी, जो IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आएगी। सभी Ziptron पावर वाली इलेक्ट्रिक कारों का रेंज सिंगल चार्ज पर 306 किलोमीटर से ज्यादा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Tigor EV में पावर के लिए 50 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी जाएगी, जो नए पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 55 kW की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
इस कीमत पर हो रही लांच
टाटा इस ब्रैंड न्यू लांचिंग की अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख बताई जा रही है लेकिन, दोपहर 2 बजे तक सबके आंखो के सामने इसके सारे माडल और फीचर नजर आने वाले हैं। पुरानी टैगोर की कीमत के मुकाबले देखें तो लगभग 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता हैं। लेकिन अभी कंपनी ने इसका अधिकारिक रिटेलिंग रेट नही बताया हैं।

Facebook



