10 लाख रुपये से कम में आती हैं ये 7-सीटर कार, स्पेस और फीचर्स भी हैं जबरदस्त, देखें पूरी लिस्ट

These 7-seater cars come in less than Rs 10 lakh लोग अब एसयूवी या 7-सीटर कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

10 लाख रुपये से कम में आती हैं ये 7-सीटर कार, स्पेस और फीचर्स भी हैं जबरदस्त, देखें पूरी लिस्ट

These 7 seater cars come in less than Rs 10 lakh

Modified Date: April 25, 2023 / 10:18 pm IST
Published Date: April 25, 2023 10:18 pm IST

the best 7 seater cars under 10 lakhs : देश में अब छोटी कारों के मुकाबले बड़ी कारों की मांग बढ़ती जा रही है। लोग अब एसयूवी या 7-सीटर कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इन कारों में ज्यादा पैसेंजर के बैठने के साथ-साथ सामान रखने के लिए भी ज्यादा स्पेस मिल जाता है। अगर आप अपनी बड़ी फैमिली के हिसाब से कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां आपको 10 लाख के बजट में आने वाली 7-Seater कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट और फैमिली के हिसाब से बिल्कुल फिट रहेगी।

Read more: Ganga Saptami 2023: गंगा सप्तमी पर बन रहे शुभ संयोग, गंगा स्नान के इन नियमों का रखें खास ध्यान 

मारुति ईको, इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81PS की पॉवर और 104.4Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है। इसमें एक डिजीटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, मैनुअल एसी और एक 12V चार्जिंग सॉकेट मिलता है।

 ⁠

मारुति अर्टिगा, इस एमपीवी में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 103PS की पॉवर और 137Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है। साथ ही इसमें CNG पॉवरट्रेन का भी विकल्प मिलता है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

the best 7 seater cars under 10 lakhs : महिंद्रा बोलेरो में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75PS की पॉवर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का एकमात्र विकल्प मिलता है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एबीएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये है।

Read more: Google Search: गूगल पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 5 टॉपिक्स, खड़ी हो सकती है बड़ी परेशानी 

महिंद्रा बोलेरो नियो, इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100PS की पॉवर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.63 लाख रुपये है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में