माइलेज के मामले में बेस्ट है ये बाइक्स, महज 51,000 रुपए है शुरूआती कीमत

ये बाइक्स तो ज्यादा माइलेज देती ही है, इसके साथ ही कई खास फीचर्स भी देती है। इन बाइको की शुरुआती कीमत 51,000 रुपए है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली। best bikes in india  पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आज कल हर कोई ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदने की सोच रहा है। यदि आप भी नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे है तो हम आपको अधिक माइलेज देने वाली बाइकों को बारे बता रहे है। ये बाइक्स तो ज्यादा माइलेज देती ही है, इसके साथ ही कई खास फीचर्स भी देती है। इन बाइको की शुरुआती कीमत 51,000 रुपए है। तो चलिए एक-एक करके इन बाइको के बारे में जानते है।

1. Hero HF 100
best bikes in india  हीरो की इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.36 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स के साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, Xsense टेक्नोलॉजी, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 50,900 रुपये।

2. Bajaj CT100
बजाज की इस बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट ड्रमब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 53,696 रुपये।

3. TVS Sport
टीवीएस की इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट ड्रम ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, एयर फ़िल्टर, गियर शिफ्ट पैटर्न, इकोनोमीटर, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।