Best Range E-Scooter
नई दिल्ली : Best Range E-Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय लोगों के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि कहीं यह बीच में धोखा ना दे जाए, जो की एक जायज सवाल है। दरअसल पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में अब जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद है उन सभी में इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि एक अच्छी रेंज इनमें ऑफर की जाए साथ ही इनमें दमदार फीचर्स भी हो जिनकी बदौलत आप मजे से लंबा सफर कर पाएं। आज हम आपके लिए ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं जो एक बार में ही आपको सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
Best Range E-Scooter : एथर 450X भारत के प्रमुख ईवी स्टार्टअप्स में से एक की ओर से पेश किया जाने वाला एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह ईवी एक बार चार्ज करने पर 146 किमी की रेंज देने का दावा करती है, जो स्कूटर में लगे 3.7kWh बैटरी पैक से आता है। इस बैटरी पैक को PMS मोटर से जोड़ा गया है जो 6.5kW का अधिकतम पावर आउटपुट और 26Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह पावरट्रेन एथर 450X को 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जाने में भी मदद करता है। बैटरी पैक को घरेलू चार्जर से 5 घंटे 40 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एथर 450X में डिस्क ब्रेक, 22 लीटर का बूट स्पेस, ऑटो होल्ड, 12 इंच के अलॉय व्हील, राइडिंग मोड और आईपी सर्टिफिकेशन भी शामिल हैं। एथर 450X कंपनी के एथरस्टैक सॉफ्टवेयर के साथ एक आजमाया हुआ और परीक्षण किया हुआ 7-इंच टीएफटी कलर टचस्क्रीन भी प्रदान करता है जो स्कूटर से जुड़े वाहन सुविधाएँ प्रदान करता है।
कीमत: 1,28,443 रुपये (एक्स-शोरूम)
Best Range E-Scooter : टीवीएस आईक्यूब एसटी टीवीएस की सबसे सुसज्जित ईवी पेशकश है और एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की रेंज देने का वादा करती है। चार्ज को ऑनबोर्ड 4.56kWh ली-आयन IP67 बैटरी पैक में संग्रहीत किया जाता है, जिसे 950W चार्जर के माध्यम से शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 4 घंटे और 6 मिनट का समय लगता है। स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, एक प्रैक्टिकल फ्लोरबोर्ड, डिस्क ब्रेक, आरामदायक सस्पेंशन, 12-इंच अलॉय व्हील, कनेक्टेड तकनीक, 7-इंच टचस्क्रीन आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत: 1,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम)