Home » Automobiles News » Top 10 Motorcycles: This bike dominated in November! Beating out competitors from Shine, Pulsar, to Royal Enfield, this bike became the No. 1 motorcycle
Top-10 Motorcycle: नवंबर में छाया इस बाइक का जलवा! शाइन-पल्सर से लेकर रॉयल एनफील्ड तक को दी मात, ये बाइक बनी नंबर-1
नवंबर में बाइक बिक्री में होंडा स्प्लेंडर का दबदबा दिखा। टॉप-10 में हीरो के 3, होंडा के 2, टीवीएस के 2, बजाज के 2 और रॉयल एनफील्ड का 1 मॉडल शामिल था। इसमें 8 मॉडल ने सालाना आधार पर ग्रोथ भी दर्ज की।
होंडा स्प्लेंडर ने मोटरसाइकिल सेगमेंट में दबदबा बनाया
टॉप-10 में हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज और रॉयल एनफील्ड शामिल
नवंबर 2025 में कुल 9,46,375 यूनिट बिकीं, 2024 की तुलना में 1.49 लाख ज्यादा
Top-10 Motorcycle: देश के मोटरसाइकिल बाजार में नवंबर 2025 के टॉप-10 मॉडल की सूची सामने आई है। इस सूची में होंडा स्प्लेंडर का एकतरफा दबदबा देखा गया। टॉप-10 में हीरो के 3 मॉडल, होंडा के 2, टीवीएस के 2, बजाज के 2 और रॉयल एनफील्ड का 1 मॉडल शामिल रहा। इस सेगमेंट के लिए अच्छी खबर यह है कि इनमें से 8 मॉडल ने सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है।
नवंबर 2025 में इन 10 मॉडल की कुल बिक्री 9,46,375 यूनिट रही, जबकि नवंबर 2024 में यह संख्या 7,97,364 यूनिट थी। यानी पिछले साल के मुकाबले 1,49,011 यूनिट ज्यादा बिकीं। इस बढ़ोतरी से स्पष्ट होता है कि मोटरसाइकिल बाजार में मांग मजबूत बनी हुई है।
इस लिस्ट से पता चलता है कि होंडा और हीरो के मॉडलों की मांग अब भी सबसे अधिक है। वहीं, HF डीलक्स और ग्लैमर जैसी मोटरसाइकिलों ने पिछली तुलना में मजबूत ग्रोथ दिखाई है। प्लैटिना की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन कुल मिलाकर बाजार में मोटरसाइकिलों की मांग स्थिर और बढ़ती हुई नजर आ रही है।