माइलेज के मामले में बेहतर है ये बाइक्स.. महज 56 हजार रुपए देकर इसे खरीद सकते हैं आप
माइलेज के मामले में बेहतर है ये बाइक्स.. महज 56 हजार रुपए देकर इसे खरीद सकते हैं आपः This bike of 53 thousand gives a mileage of 110 km
This bike of 53 thousand पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच यदि आप भी बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको उन गाड़ियों को बारें में बताने जा रहे है, जिनकी कीमत तो कम है ही, साथ ही बेहतर माइलेज भी देता है। जिनमें से दो बाइक को लेकर यह दावा किया जाता है कि वह 100Km से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती हैं। इनमें से एक 110Km का माइलेज भी दे सकती है। तो चलिए जानते है उन गाड़ियों के बारे में..,
TVS Sport
This bike of 53 thousand : TVS Sport की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होकर 66 हजार रुपये तक जाती है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से है। इसमें 109cc का इंजन आता है, जो 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसकी मैंटेनेंस कॉस्ट कम है। टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज के अनुसार, यह बाइक 110km तक का माइलेज दे सकती है।
Hero HF DELUXE
Hero HF DELUXE की कीमत 56,070 रुपये से शुरू होकर 63,790 रुपये तक जाती है। इसमें 97.2cc का इंजन है, जो 5.9kw पावर और 8.5Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक का हवाला देते हुए लिखा गया है कि यह बाइक 100km से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है।
Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100 में 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन आता है, जो 5।8 kW मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स आता है। बाइक की टॉप स्पीड 90 Kmph की है और यह 70KM से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है।
Read More: अमरनाथ हादसे में प्रदेश के सात तीर्थयात्रियों की मौत, कलेक्टर ने की पुष्टि
Bajaj CT110X
Bajaj CT110X में 115।45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन आता है, जो 8.6 PS मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसका माइलेज भी 70 km से ज्यादा का है।

Facebook



