Toyota First Electric Car: टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार मचाएगी धूम, 500 KM से ज्यादा रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च

Toyota First Electric Car: टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार मचाएगी धूम, 500 KM से ज्यादा रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च

Toyota First Electric Car: टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार मचाएगी धूम, 500 KM से ज्यादा रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च

(Toyota First Electric Car, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 25, 2025 / 11:49 am IST
Published Date: May 25, 2025 11:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • टोयोटा की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक SUV
  • 500+ KM की सिंगल चार्ज रेंज का दावा
  • Mobility Global Expo 2025 में भारत में हुआ था अनावरण

Toyota First Electric Car: Toyota Urban Cruiser EV एक फुल-साइज इलेक्ट्रिक SUV है, जो न सिर्फ बड़े डायमेंशन के साथ आती है बल्कि रोड पर इसकी मौजूदगी भी काफी प्रभावशाली है। इसकी लंबाई 4,285 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी का है। यह साइज इसे Yaris Cross और Maruti e-Vitara जैसी गाड़ियों से कहीं ज्यादा स्पेशियस बनाता है। खास बात यह है कि यह SUV न केवल भारतीय ग्राहकों के लिए बनेगी, बल्कि इसका एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है।

बैटरी वेरिएंट और रेंज

टोयोटा इस इलेक्ट्रिक SUV को दो बैटरी विकल्पों में पेश करने वाली है। पहला 49kWh और दूसरा बड़ा 61kWh का बैटरी पैक। कंपनी का दावा है कि इसका बड़ा बैटरी वर्जन एक बार की चार्जिंग में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगा। यह आंकड़ा इसे भारत की लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUVs की लिस्ट में शीर्ष स्थान दिला सकता है।

फीचर्स की भरमार

फीचर्स के लिहाज से Toyota Urban Cruiser EV पूरी तरह मॉडर्न और प्रीमियम है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, जो केबिन को रोशन और एलीगेंट बनाती है। 360-डिग्री कैमरा सिस्टम हर दिशा से बेहतर विजन देता है, जिससे पार्किंग बेहद आसान हो जाती है। इसके अलावा पावर्ड ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट इसे और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाता हैं।

 ⁠

टोयोटा इलेक्ट्रिक SUV में एडवांस फीचर्स

इसमें ऑटो होल्ड फंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाते हैं। साथ ही, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसे एक फ्यूचर-रेडी इलेक्ट्रिक कार का दर्जा देता है।

Toyota Urban Cruiser EV कब होगी लॉन्च

Toyota Urban Cruiser EV भारतीय बाजार के लिए कंपनी की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। यह कार न केवल शानदार रेंज और दमदार लुक के साथ आएगी, बल्कि हाई-टेक फीचर्स का एक संपूर्ण पैकेज भी पेश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह EV साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।